×

नॉन स्‍टॉप टी-20 लीग खेल रहे गेल ने बताया अपना फ्यूचर प्‍लान

क्रिस गेल आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग और बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 4, 2018 5:50 PM IST

क्रिस गेल भले ही इन दिनों वेस्‍टइंडीज की राष्‍ट्रीय टीम में क्रिकेट खेलते नजर नहीं आते हों, लेकिन इसके बावजूद भी वो खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। गेल आईपीएल सहित दुनिया भर में विभिन्‍न टी-20 लीग में खेलते हैं। मौजूदा समय में वो साउथ अफ्रीका की मज़ांसी सुपर लीग में जोज़ी स्टार्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

38 साल के गेल ने कहा, “भविष्‍य में मैं चीजों को अपने लिए थोड़ा आसान बनाना चाहता हूं। सच बताऊं तो ये इतना आसान नहीं है। कभी आप क्रिकेट के मैदान पर होते हौ तो कभी फ्लाइट में। इस दौरान आपकों खुद को भी संभालना होता है। मुझे अपनी बॉडी को इसी दौरान खुद को अच्‍छे प्रदर्शन के लिए ठीक रखना होता है। मैं सालों से यही करता आ रहा हूं।”

क्रिस गेल ने कहा, “आप बेहद कम समय में खुद में जरूरी बदलाव करते हो। ये मेरे लिए बड़ी समस्‍या नहीं है। सच बताऊ तो उम्र के इस पड़ाव पर मुझे ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं है।” गेल आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग और बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं।

TRENDING NOW

छह में से तीन मैच जीतकर उनकी टीम जोज़ी स्‍टार्स प्‍वाइंट्स टेबल पर नंबर तीन पर है। रीजा हैंड्रिग्‍स ने लगातार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। क्रिस गेल ने कहा, “हमारी टीम तेजी से आगे बढ़ रही है। मैं उम्‍मीद कर रहा हूं कि हैंड्रिग्‍स लगातार तीसरा शतक लगाएंगे। लगातार दो शतक लगाना बड़ी बात है। वो काफी अच्‍छी फॉर्म में है। इस तरह के प्रदर्शन से उसने मुझपर से थोड़ा दबाव कम कर दिया है। हर कोई मेरा नाम लेता रहता है लेकिन सभी को हैंड्रिग्‍स से भी सावधान रहना चाहिए।”