×

लद्दाख के खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के लिये खेलेंगे : विरोद राय

केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्‍मू कश्‍मीर से अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 6, 2019 7:32 PM IST

नये केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के क्रिकेटर अब घरेलू सर्किट में जम्मू कश्मीर के लिये खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट की प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने यह जानकारी दी।

सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटा। बीसीसीआई फिलहाल दो अलग प्रदेश ईकाइयां बनाने नहीं जा रहा।

पढ़ें:- ‘विराट का सवेश्रेष्‍ठ मैं देख चुका हूं, स्मिथ का एजबेस्‍टन टेस्‍ट में प्रदर्शन उससे अगले स्‍तर का है’

राय ने कहा ,‘‘ हम अभी लद्दाख के लिये अलग क्रिकेट संघ नहीं बनायेंगे। उस क्षेत्र के क्रिकेटर बीसीसीआई की सभी घरेलू स्पर्धाओं में जम्मू कश्मीर के लिये खेलेंगे।’’

जम्मू कश्मीर की रणजी टीम में अभी तक लद्दाख का कोई खिलाड़ी नहीं है। आगामी रणजी सत्र इस साल के आखिर में दिसंबर में शुरू होगा।

यह पूछने पर कि क्या लद्दाख को भी पुडुच्चेरी की तरह मतदान का अधिकार रहेगा, राय ने किहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है।

पढ़ें:- आर्टिकल 370 को लेकर ट्विटर पर भिड़े गौतम गंभीर, शाहिद आफरीदी

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इस पर कोई बात नहीं की है। इस मामले में सब कुछ चंडीगढ़ की तरह रहेगा जो एक केंद्रशासित प्रदेश है। उसके खिलाड़ी पंजाब या हरियाणा के लिये खेलते हैं ।’’

TRENDING NOW

राय ने कहा, ‘‘ हमें यकीन है कि जम्मू कश्मीर के घरेलू मैच पिछले साल की तरह श्रीनगर में ही होंगे। वैकल्पिक घरेलू मैदान को लेकर कोई बात नहीं की गई है।’’