×

County Championship 2021, Yorkshire vs Sussex: Danial Ibrahim ने रच दिया इतिहास, सबसे कम उम्र में जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने पहली पारी में 313 रन बनाए. इस दौरान डेनियल इब्राहिम ने इतिहास रच दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jun 05, 2021, 03:52 PM (IST)
Edited: Jun 05, 2021, 03:52 PM (IST)

County Championship 2021, Yorkshire vs Sussex, Group 3: ससेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में डेनियल इब्राहिम (Danial Ibrahim) ने इतिहास रच दिया है. डब्राहिम ने 134 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली और वह इसी के साथ वह काउंटी चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र में फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. डेनियल महज 16 साल के हैं और यह उनका काउंटी में डेब्यू मैच है.

डेनियल इब्राहिम इस वक्त 16 साल और 299 दिन के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बिलाल शफायत के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशर के खिलाफ 16 साल और 360 दिन की उम्र में अर्धशक जड़ा था.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने पहली पारी में 313 रन बनाए. टीम ने महज 68 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आरोन थॉमस ने कप्तान ब्राउन के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. थॉमस 40 रन बनाकर आउट हुए.

TRENDING NOW

इसके बाद ब्राउन ने डेनियल इब्राहिम के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की. ब्राउन 177 बॉल में 18 बाउंड्री की मदद से 127 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके दम पर टीम ने विशाल स्कोर बनाया. विपक्षी टीम की तरफ से जॉर्डन थॉम्पसन ने 3, जबकि बेन कॉड और विली ने 2-2 विकेट झटके.