×

केन विलियमसन बोले-लोग कहते हैं खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत...

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं लेकिन कोई जान नहीं गई है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 26, 2020 3:42 PM IST

कोविड 19 महामारी से निपटने में लगे अपने देश के क्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है?

COVID-19: नताशा स्टेनविक ने हार्दिक पांड्या संग Self-Isolation की तस्वीर शेयर कर दिया फैंस को ये मैसेज

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’में लिखे पत्र में विलियमसन ने डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं।

उन्होंने लिखा ,‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है। हम आपके आभारी हैं। लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है। हम खेलते हैं।’

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है।

विलियमसन ने कहा ,‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिए काम करना है। असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिये काम कर रहे हैं।’

Covid19 महामारी के दौरान जरूरतमंदो की मदद करने पर हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी की तारीफ की

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेलभावना के लिए दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियमसन ने कहा ,‘ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाईको सबसे ऊपर रखते हैं। हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम इससे निकल जाएंगे और इसकी वजह आप ही हैं।’