×

गेल की कप्‍तानी वाली पैट्रियटस टीम ने नाइट राइडर्स को दी मात

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने एक विकेट लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 12, 2018 9:22 PM IST

कार्लोस ब्रैथवेट की 15 गेंदों पर खेली गई 41 रन की तेजतर्रार पारी और डेवोन थॉमस के 58 रन की बदौलत सेंट किटस एंड नेविस पैट्रियटस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 5वें मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 42 रन से हरा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/minhajul-abedin-says-very-tough-for-mohammad-ashraful-to-make-a-comeback-735021″][/link-to-post]

नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पैट्रियटस को पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्‍तान क्रिस गेल  की टीम ने 7 विकेट पर 207 रन बनाए थे। गेल ने 35 रन की पारी खेली। उन्‍होंने 30 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्‍का लगाया।

जवाब में नाइट राइडर्स टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। उसकी ओर से केवोन कूपर ने 22 गेंदों पर 42 और डेरेन ब्रावो ने 38 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। कोलिन मुनरो ने 17 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया।

पैट्रियटस की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट, बेन कटिंग और लूइस ने दो-दो विकेट लिए। थॉमस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डेब्‍यू मैच में दो विकेट के लेने वाले नेपाल के प्रतिभावान गेंदबाज संदीप लामिछाने को इस मैच में एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

TRENDING NOW

संदीप लामिछाने ने इस वर्ष इं‍डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार हिस्‍सा लिया था। वो आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं। उन्‍होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सबकों प्रभावित किया था।