×

'विश्‍व कप 2019 के दौरान रहेगा विराट एंड कंपनी का दबदबा'

भारत की टीम ने विश्‍व कप 2019 के अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 11, 2019 11:06 PM IST

भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप में उसी तरह दबदबा बनाएगी जैसे आस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में किया था। (World Cup Points Table)

भारत ने अब तक विश्व कप के अपने दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी जीत दर्ज की है। अश्विन फाउंडेशन के लांच के बाद इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘भारत मौजूदा विश्व कप में उसी तरह दबदबा बनाएगा जैसे ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में बनाया था।’’

पढ़ें:- शिखर धवन की चोट पर बीसीसीआई ने जारी किया आधिकारिक बयान

तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने कहा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भारतीय स्पिन जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अश्विन ने कहा, ‘‘चहल और कुलदीप पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल ने विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

पढ़ें:- AUS vs PAk: स्मिथ के खिलाफ नारेबाजी की संभावना पर सरफराज का बयान, कहा ..

आजकल ऑफ स्पिनरों को अंतिम एकादश में अधिक प्राथमिकता नहीं मिलती लेकिन अश्विन ने कहा कि चीजें जल्द ही बदलेंगी। अश्विन नाटिंघमशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 23 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। पिछली बार वह वोरसेस्टरशर की ओर से खेले थे।

पढ़ें:- ‘हम चांद पर इंसान को भेज सकते है, लेकिन मैच में रिसर्व-डे नहीं रख सकते’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘काउंटी टीम नाटिंघमशायर  की ओर से खेलने के लिए मैं 23 जून को इंग्लैंड जाऊंगा। देखते हैं वहां क्या होता है।’’ अश्विन ने इस बीच आठ युवा खिलाड़ियों को चुना जिसे उनके और उनकी पत्नी प्रीति द्वारा चलाए जा रहे फाउंडेशन की ओर से छात्रवृत्ति और किट्स मुहैया कराई जाएंगी।