×

'भारत दौरे पर बल्ले के साथ गेंद से भी प्रभावशाली प्रदर्शन करेंगे डार्सी शॉर्ट'

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डार्सी शॉर्ट स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम के साथ काम कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 22, 2019 11:07 AM IST

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी20 स्क्वाड में शामिल हुए डार्सी शॉर्ट को इस सीरीज में बल्ले के साथ साथ गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। शॉर्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना बिग बैश लीग में दिखा चुके हैं लेकिन अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाने के लिए वो स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम के साथ काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आज भी मैदान पर जाने से पहले नर्वस हो जाते हैं युजवेंद्र चहल

श्रीराम का कहना है कि डार्सी भारत के खिलाफ सीरीज में पार्ट-टाइम गेंदबाज से ज्यादा बड़ी भूमिका निभाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट को दिए बयान में श्रीराम ने कहा, “हमने उसे बिग बैश में देखा है, उसने पहले के सीजन के मुकाबले ज्यादा ओवर कराए जो कि मेरे हिसाब से टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। वो काफी आगे आ चुका है। हमने जिन चीजों के बारे में बात की, उनमें से एक उसकी तकनीक और लेंथ को निरंतर करना।”

श्रीराम ने आगे कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये बिना कहे चलता है, लेंथ की निरंतरता बहुत अहम है। अगर वो ऐसा कर सकता है और गेंद को दोनों तरफ स्पिन कर सकता है, जो वो करता है, जब वो अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करता है तो मुझे लगता है कि वो बल्लेबाजी के साथ टीम के लिए और बहुत कुछ कर सकता है।”

ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान से विश्व कप में नहीं खेलकर भारत को होगा नुकसान’

TRENDING NOW

श्रीराम के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए शार्ट ने कहा, “मैंने अगस्त और सितंबर में ए टीम के दौरे पर उसके साथ काफी काम किया था। वो अच्छा था और मैंने कल और फिर आज भी उसके चीजों को थोड़ा और बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की। अगर मैं वनडे क्रिकेट में दो या तीन या फिर चार-पांच ओवर भी कर पाता हूं तो इससे मेरे चयन को हमेशा मदद मिलेगी और उम्मीद है कि ये मेरे पक्ष में रहेगा।”