×

Abu Dhabi T10 League 2024: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने तीसरी बार जीता अबू धाबी टी-10 लीग का खिताब

फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को आठ विकेट से हरा दिया. 105 रन के टारगेट को डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने 6.5 ओवर में हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 3, 2024 9:32 AM IST

Abu Dhabi T10 League 2024: निकोलस पूरन की कप्तानी में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने अबू धाबी टी-10 लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया है. सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को आठ विकेट से हरा दिया. 105 रन के टारगेट को डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम ने 6.5 ओवर में हासिल कर लिया. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने तीसरी बार अबू धाबी टी-10 लीग का खिताब जीता है. इससे पहले 2021 और 2022 में टीम ने खिताब जीता था. डेक्कन ग्लेडिएटर्स तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी है.

मैच में दो विकेट लेने वाले रिचर्ड ग्लीसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं जोस बटलर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

टॉम कोहलर-कैडमोर ने खेली विस्फोटक पारी

डेक्कन ग्लेडिएटर्स की जीत में टॉम कोहलर-कैडमोर का बड़ा रोल रहा. उन्होंने 21 गेंद में 56 रन (पांच चौके, चार छक्के) की विस्फोटक पारी खेली. कप्तान निकोलस पूरन ने 10 गेंद में 28 रन (01 चौका, 03 छक्के) बनाए. टॉम कोहलर-कैडमोर और निकोलस पूरन के बीच 51 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. राइली रूसो ने 12 रन (05 गेंद) और जोस बटलर ने 12 रन नाबाद (05 गेंद) का योगदान दिया.

TRENDING NOW

मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने बनाए थे 104 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम ने 10 ओवर में सात विकेट पर 104 रन बनाए थे. फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 गेंद में 34 रन की पारी खेली. उनके अलावा एंड्रिस गौस ने 09 गेंद में 21 रन और करीम जनत ने 08 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए.