×

भारत-श्रीलंका दौरे से पहले उपमहाद्वीप अभ्यास कैंप पर विचार कर रही है ECB

इंग्लैंड क्रिकेट टीम सर्दियों के सीजन में टेस्ट सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका का दौरा करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 27, 2020 10:16 AM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका और भारत के आगामी दौरों से पहले टेस्ट टीम के लिए उपमहाद्वीप में कैंप लगाने पर विचार कर रही है। पाकिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज के साथ इंग्लैंड टीम ने 2020 का अपना घरेलू सीजन पूरा कर लिया है।

हालांकि जो रूट की टीम बायो सिक्योर बबल से बाहर आ चुकी है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि टेस्ट टीम दोबारा मैदान पर कब लौटेगी। इंग्लैंड टीम मार्च में कोविड-19 की वजह से श्रीलंका का दौरा बीच में छोड़कर लौटी थी, जिसे पूरा करना बोर्ड के एजेंडे में शामिल है।

माना जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका दौरे पर जा सकती है, जिससे पहले इस संभावित कैंप का आयोजन किया जा सकता है।

एरोन फिंच ने भी माना, इंग्‍लैंड में फैन्‍स कभी-कभी हद पार कर देते हैं, कही ये बात

इस पर कप्तान रूट ने कहा, “ये जानकर अच्छा लगा का कि सर्दियों में होने वाले दौरों से पहले किसी तरह की तैयारी पर विचार किया जा रहा है और हमें उपमहाद्वीप के हालातों में प्रतिद्वंद्विता करने के लिए अच्छा मौका दिया जा रहा है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो जो कुछ हमारे पास हैं हमें उसी से काम चलाना होगा।”

दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने से पहले इंग्लैंड टीम को ये फैसला करना होगा कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के स्क्वाड में लौटने पर वो किस खिलाड़ी को बाहर करेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद निजी कारणों के चलते न्यूजीलैंड लौट गए स्टोक्स की गैरमौजूदगी में जैक क्राउली को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। क्राउली ने सीरीज के दूसरे मैच में 267 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश की है।

IPL प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुका ये बल्‍लेबाज अब गेंदबाजी पर करना चाहता है फोकस

क्राउली के बारे में रूट ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि जब कोई 267 रन बनाता है तो इससे आपको कोई सिरदर्द होगा। उसे टीम संतुलन के लिए दो बार स्क्वाड से बाहर किया जा चुका है इसलिए ऐसे में टीम में वापसी करना और दोनों मैचों में अपनी प्रतिभा, काबिलियत और परिवक्वता दिखाना अच्छा रहा।”

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतन इंग्लैंड टीम अब शुक्रवार से टी20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि टेस्ट टीम के किसी भी खिलाड़ी को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है।

टी20 टीम में वापसी करने को लेकर रूट ने कहा, “ये मेरे हाथ से बाहर है, मैं केवल इतना कर सकता हूं कि इस सीजन का पूरा फायदा उठाऊं। टी20 क्रिकेट खेलना अच्छा होगा, चाहे यॉर्कशायर के लिए हो या इंग्लैंड के लिए। मैं केवल क्रिकेट खेलना चाहता हूं, जहां भी मौका मिले।”

TRENDING NOW

रूट यॉर्कशायर के लिए टी20 ब्लास्ट का पहला मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा, “मैं मैदान पर वापस जाने को उत्साहित हूं और कुछ रन बनाने की उम्मीद कर रहा हूं।”