×

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्‍लैंड ने एलेक्स हार्टले को किया शामिल

भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज चार मार्च से होने जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 2, 2019 9:51 AM IST

वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की महिला टीम को 2-1 से मात देने के बाद अब भारत को मेहमान टीम के खिलाफ सोमवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरना है। इंग्‍लैंड की टीम ने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एलेक्स हार्टले को टी20 टीम में शामिल किया है। हार्टले को चोटिल सोफी एक्लेस्टोन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर को भरोसा, एरोन फिंच वापसी करेंगे

सोफी बीते सोमवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में खेली थीं। इस मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अभ्‍यास सत्र के दौरान उनके हाथ पर चोट लग गई थी। बावजूद इसके वो दूसरे वनडे मुकाबले का हिस्‍सा बनी। चोट के कारण ही सोफी भारत दौरे के साथ-साथ इंग्‍लैंड की टीम के आगामी श्रीलंका दौरे का हिस्‍सा भी नहीं होंगी।

पढ़ें:  केन विलियमसन के दोहरे शतक से न्‍यूजीलैंड ने बनाई 481 रन की बढ़त

TRENDING NOW

उधर, टी20 टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर भी फिलहाल चोटिल हैं, जिसके कारण वो वनडे टीम का हिस्‍सा नहीं बन पाई थी। हरमनप्रीत टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 सीरीज के लिए कप्‍तानी की कमान युवा बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना को सौंपी है। हरमनप्रीत फिलहाल हैदराबाद स्थित राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रही हैं।