×

Fact Check: ब्रॉड के रिटायर होने पर रोने लगे एंडरसन, आखिर क्या है हकीकत

जेम्स एंडरसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि यह स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट का है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 31, 2023 3:10 PM IST

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लेने का ऐलानकर दिया है. क्रिकेट के चाहने वालों के लिए यह फैसला वाकई हैरान करने वाला रहा. लंबे समय से ब्रॉड के जोड़ीदार रहे जेम्स एंडरसन को भी इस होने वाले फैसले की भनक नहीं लगी. जब ओवल टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें ब्रॉड के संन्यास के बारे में पता चला तो एंडरसन हैरान रह गए.

क्या बात हुई

ब्रॉड ने पूरी कहानी से पर्दा उठाते हुए बताया था कि उनके इस फैसले पर एंडरसन ने कैसे रिऐक्ट किया. इसके साथ ही जब वह रात को करियर के आखिरी दौर में उनकी मदद करने के लिए कोच ब्रैंडन मैकलम और कप्तान बेन स्टोक्स का शुक्रिया अदा करने गए तो क्या हुआ. 37 वर्षीय इस क्रिकेटर ने बताया कि वह इमोशनल हो गए थे लेकिन पांचवें टेस्ट में अपने काम पर वह ध्यान बनाए रखना चाहते थे.

गले मिल गए

ब्रॉड ने बीबीसी से बातचीत में कहा था, ‘उसने (एंडरसन) कहा, ‘क्या तुम मजाक कर रहे हो?’ फिर हम गले मिल गए. मैं स्टोक्स और बैज (ब्रेंडन मैकलम) से मिलने गया और कहा जो कुछ उन्होंने मेरे लिए किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.’

एंडरसन और ब्रॉड लंबे समय तक जोड़ीदार रहे. एक इंटरनेट पर वीडियो पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एंडरसन ब्रॉड के रिटायर होने पर इमोशनल हो गए हैं. हालांकि यह वीडियो ब्रॉड के रिटायरमेंट का नहीं बल्कि एलिस्टर कुक के रिटायरमेंट का है. इस वीडियो में एंडरसन कह रहे हैं कि उन्होंने मेरा काफी साथ दिया.

ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैच खेले. इसके साथ ही 121 वनडे इंटरनैशनल और 56 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले. टेस्ट मैचों में उनके नाम अभी तक 602 विकेट हैं. उनके पास इस खाते में और विकेट जोड़ने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह इसमें इजाफा कर सकते हैं. वनडे में उनके नाम 178 वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 65 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 विकेट
ब्रॉड ने जोर देकर कहा कि वह हमेशा एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना करियर समाप्त करना चाहते थे. उन्होंने यह भी बताया कि अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को रिटायरमेंट के बारे में बताना कितना मुश्किल था.

TRENDING NOW

ब्रॉड ने कहा, ‘एशेज क्रिकेट ने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया है. मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की एनर्जी बहुत पसंद है. दर्शकों की भागीदारी बहुत पसंद है. मुझे गर्व है कि मैंने उनके खिलाफ 150 विकेट लिए और आखिरकार यही यादें हैं जो पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेंगी.’