×

दोहरा शतक जड़ फखर जमां आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंचे

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज के पांच मैचों में फखर जमां ने 515 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 29, 2018 7:37 PM IST

पाकिस्‍तान के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज फखर जमां ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार पारियां खेली। उन्‍होंने वनडे में पाकिस्‍तान की तरफ से पहला दोहरा शतक बनाया। सीरीज के पांच मैचों में फखर जमां ने 515 रन बनाए। इस शानदार बल्‍लेबाजी का फल उन्‍हें रविवार को आईसीसी ने दिया। रविवार को जारी की गई आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फखर जमां अब 16वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 20 में बनाई जगह

फखर जमां बल्‍लेबाजी में आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 20 में जगह बनाने वाले पाकिस्‍तान के दूसरे बल्‍लेबाज हैं। बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में मौजूदा समय में नंबर दो पर मौजूद हैं। जबकि नंबर एक के स्‍थान पर विराट कोहली मजबूती से बने हुए हैं। आईसीसी ने इससे पहले 17 जुलाई को भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद रैंकिंग जारी की थी। उस वक्‍त तक जिम्‍बाब्‍वे और पाकिस्‍तान के बीच तीन वनडे मुकाबले हो चुके थे।

इमाम उल हक को 121 रैंकिंग का हुआ फायदा

तीन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर फखर जमां को आईसीसी रैंकिंग में 24वें स्‍थान पर जगह दी गई थी। बाकी दो मैचों में उन्‍होंने 210 और 85 रन की पारी खेली। इन शानदार पारियों के दम पर फखर जमां अब वनडे रैंकिंग में 17वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज के बाद इमाम उल हक वनडे रैंकिंग में 43वें स्‍थान पर आ गए हैं। पांच वनडे में अच्‍छा प्रदर्शन करने से 22 वर्षीय इमाम उल हक को रिकॉर्ड 121 रैंक का फायदा हुआ। इमाम ने इस सीरीज के दौरान पांच मैचों में 395 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं।

जिम्‍बाब्‍वे दौरा खत्‍म होने के बाद गेंदबाजी में स्पिनर शादाब खान 53वें से 31वें स्‍थान पर आ गए हैं। इसी तरह तेज गेंदबाज फहीम अशरफ149वें स्‍थान से 79वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

बांग्‍लादेश को भी हुआ फायदा

TRENDING NOW

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में दो शतकों की मदद से 287 रन बनाने वाले बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज तमीम इकबाल अब 13वें स्थान पर आ गए हैं। ये उनकी सर्वश्रेष्‍ठ आईसीसी रैंकिंग है। इससे पहले 15वां स्‍थान उनकी बेस्‍ट रैंकिंग थी। शाकिब अल हसन अब तीन स्‍थान के फायदे के स्‍थान 26वें महमुदुल्लाह चार स्‍थान के फायदे के साथ 38वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।