×

आशीष नेहरा को हटाएगा गुजरात टाइटंस, वजह हैरान करने वाली है

आशीष नेहरा को गुजरात टाइटंस अपने पद से हटा सकता है रिपोर्ट के मुताबिक नेहरा और बाकी कोचिंग स्टाफ की जॉब पर संकट है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 9, 2024 5:45 PM IST

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कोच के पद से हटाया जा सकता है. नेहरा आईपीएल (IPL 2025) में शायद टीम के कोच न रहें. रिपोर्टस की मानें तो फ्रैंचाइजी टीम आशीष नेहरा (GT Coach Ashish Nehra) का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाएगा. खबर है कि टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने के बारे में सोचा है.

आशीष नेहरा 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े थे. गुजरात टाइटंस का यह पहला ही सीजन था. अपने पहले ही सीजन में गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी. फाइनल में उसने राजस्थान रॉयल्स को हराया था. वहीं अगले साल वह फाइनल तक पहुंची थी जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था.

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो गुजरात टाइटंस की टीम अब पूरे कोचिंग स्टाफ को बदलना चाहती है. विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं वहीं गैरी क्रिर्स्टन टीम के मेंटॉर और बैटिंग कोच हैं. गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में पूरी तरह बदलाव करना चाहता है.

TRENDING NOW

खबर यह भी है कि सोलंकी शायद अपनी जगह बचा जाएं. लेकिन मुख्य कोच की पोजिशन को लेकर काफी संशय हैं. यह भी कहा जा रहा है कि नेहरा ने शायद कुछ लोगों को अनसेटल किया है. पूर्व भारतीय पेसर मैदान के बाहर बाउंड्री लाइन के पास से ही निर्देश देते रहते हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में वह मोहित शर्मा को समझा रहे थे. हालांकि 2024 के सीजन में वह टेलिविजन कैमरा पर ज्यादा नजर नहीं आए. .