×

विराट जैसा 10-15 साल पहले था, वैसा..., पूर्व लेग स्पिनर ने कोहली के साथ अपने रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा

अमित मिश्रा ने कुछ दिन पहले कहा था कि विराट कोहली नाम और शोहरत मिलने के बाद बदल गए हैं. लेकिन पीयूष चावला की राय इससे अलग है. उन्होंने कहा कि वह विराट से उसी तरह मिलते हैं जैसा 10-15 साल पहले मिलते थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 13, 2024 11:42 AM IST

नई दिल्ली: अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनका रिश्ता वैसा ही है जैसा 10-15 साल पहले था. उन्होंने आगे कहा कि अगर वह पूर्व कप्तान के साथ कोई बात करना चाहते हैं तो वह उसी अंदाज में बात कर सकते हैं जैसे वह कई साल पहले कर सकते थे.

गौरतलब है कि चावला ने यह टिप्पणी पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) की उस बात पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि कोहली नाम और शोहरत मिलने के बाद एक इनसान के तौर पर बदल गए हैं. शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में अमित ने कहा था कि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वैसे के वैसे हैं लेकिन ऐसा विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में नहीं कहा जा सकता.

चावला भी हाल ही एक पॉडकास्ट में आए थे. वहां उनसे मिश्रा की बात पर पूछा गया. इस पर 35 वर्षीय चावला ने कहा कि हर किसी का निजी तालमेल होता है. कोहली के साथ अपने रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा-

‘हमने जूनियर क्रिकेट साथ खेला है. अब भी मैं और कोहली उसी अंदाज में मिलते हैं जैसे पहले मिला करते थे. अगर मुझे विराट के साथ किसी किसी मुद्दे पर बात करनी हो तो चीजें पहले जैसी ही हैं. हर किसी का अपना नजरिया होता है. मेरा रिश्ता विराट के साथ वैसा ही है जैसा 10-15 साल पहले था.’

विराट और चावला दोनों 2011 वनडे वर्ल्ड कप (2011 ODI World CUP) जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. चावला 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दल में भी शामिल थे.

चावला ने 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार रोहित और विराट के साथ उनका सामना हुआ है. इन दोनों को गेंदबाजी करने में आने वाली चुनौतियों पर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाजों की अपनी अलग खासियत है.

TRENDING NOW

चावला ने कहा, ‘मैंने उन दोनों को कई बार आउट किया है. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि दोनों ने मेरी गेंदों पर कड़े प्रहार किए हैं. इन दोनों में कोई तुलना नहीं है. दोनों की अपनी क्लास है. विराट अच्छी गेंदों पर सिंगल ले लेगा और फिर बीच-बीच में बड़े शॉट भी मारेगा. रोहित खराब गेंदों को हिट करेगा लेकिन अच्छी गेंदों को भी टारगेट करेगा. इससे गेंदबाजों को मौका मिलता है. दोनों की अपनी अलग क्लास है और दोनों के बैटिंग करने का तरीका अलग है.