×

ICC ने WTC Final 2025 की तारीख और मैदान का किया ऐलान, जानें कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

ICC ने WTC Final 2025 की तारीख और मैदान का किया ऐलान, कब खेला जाएगा मुकाबला

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 3, 2024 3:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीख का ऐलान कर दिया है. टूर्नमेंट का फाइनल 11 से 15 जून, 2025 को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. 16 जून की तारीख रिजर्व डे होगा. जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जाएगा.

यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. 2021 में खेला गया पहला फाइनल साउथम्पटन में हुआ था. वहीं दूसरा फाइनल लंदन के द ओल में हुआ था. न्यूजीलैंड की टीम टूर्नमेंट की पहली विजेता बनी थी वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछला एडिशन जीता था. भारतीय टीम दोनों बार फाइनल में पहुंचा था.

मौजूदा चरण में चोटी पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल पहले नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, जो इस टूर्नमेंट की मौजूदा विजेता है, वह दूसरे नंबर पर है.

TRENDING NOW

हालांकि अभी टूर्नमेंट में काफी मुकाबले खेले जाने बाकी है. न्यूजीलैंड तीसरे, इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे पायदान पर है. वहीं बांग्लादेश की टीम अभी सातवें नंबर पर है.