×

पाक बॉलिंग कोच अजहर महमूद ने न्यूजीलैंड की क्षमता पर उठाए सवाल

बोले- बड़े मैच में कीवी टीम उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाती है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 25, 2019 10:07 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने बुधवार को होने वाले विश्व कप मैच से पूर्व बड़े मैचों में जीत दर्ज करने की न्यूजीलैंड की क्षमता पर सवाल उठाया है।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में वार्नर के 500 रन पूरे, निशाने पर तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

विश्व कप में केन विलियमसन की टीम अब तक अजेय रही है। टीम ने 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

इसके विपरीत पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो एजबस्टन में कल होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तान के लिए तीन विश्व कप खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर महमूद ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा होता है लेकिन अंतिम चरण में टीम अधिकांश समय दबाव में बिखर जाती है।

पढ़ें: गिलक्रिस्‍ट, पोंटिंग और गांगुली को पछाड़ फिंच ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

महमूद ने मंगलवार को कहा, ‘न्यूजीलैंड का इतिहास है कि वे लगातार जीत दर्ज करते हैं और अहम मैच में, सेमीफाइनल या क्वार्टर फाइनल में वे इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है। सभी का बुरा दिन होता है। उम्मीद करते हैं कि कल न्यूजीलैंड के साथ ऐसा होगा।’ न्यूजीलैंड की टीम ने कभी विश्व कप नहीं जीता है। टीम 6 बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची जबकि 2015 में मेलबर्न में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई।