×

वेस्‍टइंडीज के विश्‍व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने से दुखी हैं गेल

बोले- पांच विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है लेकिन अंतिम चार में जगह नहीं बनाने पर निराश हूं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 5, 2019 5:01 PM IST

अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने का मलाल है जिन्होंने अपने 5वें और आखिरी विश्व कप का अंतिम मुकाबला खेलने के बाद कहा कि वह टीम की मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे।

पढ़ें: विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड को खुद को साबित करना होगा: बेलिस

अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम लीग मैच में 23 रन से जीत दर्ज करने के बाद गेल ने कहा, ‘पांच विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। हालांकि अंतिम चार में जगह नहीं बनाने पर निराश हूं।’

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत वेस्टइंडीज के लिए सांत्वना की तरह ही है जिसने विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया था। टीम हालांकि 9 मैचों में दो ही जीत दर्ज कर सकी।

गेल ने कहा, ‘मैं विश्व कप की ट्रॉफी उठाना पसंद करता, लेकिन यह नहीं हो सका। यह हालांकि हमारे लिए काफी मनोरंजक रहा। हर खिलाड़ी ने मेरा समर्थन किया, युवा खिलाड़ियों का भी साथ मिला। टीम के साथ काम की नैतिकता और मेहनत को लेकर सहयोगी सदस्यों की सराहना की जानी चाहिए। ईमानदारी से कहूं तो अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।’

पढ़ें: आखिरी वनडे से पहले इमरान ताहिर ने कहा, ये दुखद पल होगा लेकिन मैं तैयार हूं

गेल ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि वह अगले महीने भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास शानदार खिलाड़ी है और वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाना उन पर निर्भर करेगा। मैं उनकी मदद के लिए मौजूद रहूंगा। शायद मैं कुछ और मैचों के लिए टीम के साथ रहूं, युवाओं के लिए टीम से जुड़ा रहूंगा। विश्व कप हमारे लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन जिंदगी चलती रहती है।’

ब्रायन लारा को पछाड़ कर वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए गेल को 18 रन की जरूरत थी लेकिन वह अफगानिस्तान के खिलाफ सात रन पर आउट हो गए।

TRENDING NOW

आगे की योजना पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘अभी भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैच खेलने हैं। सीपीएल और कनाडा टी-20 लीग भी हैं। उसके बाद देखते हैं क्या होगा।’