×

श्रीलंकाई कोच ने टीम को चेताया, कहा- दक्षिण अफ्रीका अब भी खतरनाक

श्रीलंकाई कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने चेताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी खतरनाक साबित हो सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 28, 2019 9:15 AM IST

आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए श्रीलंका का टीम आज टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका से खेलेगी। पिछले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी है। अब उसका इरादा प्रोटियाज टीम को हराने का है।

श्रीलंकाई कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने चेताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी खतरनाक साबित हो सकती है। खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत से विश्व कप में अपने अभियान को जीवंत किया है।

पढ़ें: श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की चुनौती

हाथुरुसिंघा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘जब आपके ऊपर क्वालीफाई करने का दबाव हो तो दूसरी टीम आप पर हावी हो सकती है और जब उनके ऊपर कोई दबाव नहीं हो। ऐसे में विपक्षी टीम पलटवार कर सकती है, आपको नहीं पता कुछ भी हो सकता है। वह जीत के साथ घर लौटना चाहेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारे पास अच्छा मौका है क्योंकि हम दो जीत दर्ज कर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छी जीत हासिल की। हालांकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेले थे। ’’

पढ़ें:- IND-ENG मैच में पाक की हालत पर नासिर हुसैन ने ली चुटकी

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के अब तक कुल 6 मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से दो में टीम ने हार झेली है तो दो मुकाबले में जीत हासिल की है। वहीं दो मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका।

TRENDING NOW

श्रीलंका के अभी इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबल बचे हैं। आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के अलावा उसे 1 जुलाई को वेस्टइंडीज और फिर 6 जुलाई को भारत के साथ खेलना है।