×

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करने को तैयार हैं जोस बटलर

पीठ में दर्द की वजह से इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना निश्चित नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 16, 2019 12:50 PM IST

जोस बटलर ने कहा है कि मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच तक अगर कप्तान इयोन मोर्गन चोट से नहीं उबरते हैं और वो इंग्लैंड की कप्तानी के लिए तैयार हैं।

शुक्रवार को साउथम्पटन में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान मोर्गन को पीठ की मांसपेशियों में जकड़न के कारण वापस लौटना पड़ा था। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

उप कप्तान बटलर भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम के पिछले मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने कहा कि वो अब पूरी तरह फिट हैं।

इमरान ताहिर ने अकेले दम पर हमें मजबूत किया: फाफ डु प्लेसिस

बटलर ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि इयोन खेलें। उसका स्कैन होगा और जेसन का भी, और देखते हैं कि उनकी चोट कैसी लेकिन बेशक हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं।’’

बटलर ने हालांकि कहा कि अगर मोर्गन समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो भी इंग्लैंड की रणनीति में अधिक बदलाव नहीं आएगा।

‘स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर के खिलाफ हूटिंग करना पड़ेगा भारी’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इयोन के नेतृत्व में लंबे समय से खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि वो शानदार कप्तान है। वो ऐसा खिलाड़ी है जिससे उप कप्तान होने के नाते मैंने सीखने का प्रयास किया है। मैं खेल के बारे में उससे काफी बात करता हूं। हमारा नजरिया काफी समान है इसलिए मुझे लगता है कि रवैया भी काफी समान होगा।’’

TRENDING NOW

एएफपी