×

भारत से मिली हार से हताश पाक कोच आर्थर करने वाले थे खुदकुशी

पाकिस्तान के मुख्य कोच आर्थर ने दावा किया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से उनकी टीम की हार के बाद वह इतने टूट चुके थे कि खुदकुशी करना चाहते थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 25, 2019 2:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर पूरी तरह से टूट गए थे। आर्थर चारो तरफ से टीम को मिल रही आलोचना के बाद इतने हताश हो गए थे कि आत्महत्या तक की सोच रहे थे।

पाकिस्तान के मुख्य कोच आर्थर ने दावा किया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से उनकी टीम की हार के बाद वह इतने टूट चुके थे कि खुदकुशी करना चाहते थे।

पढ़ें:- अख्तर ने कहा, बाकी के मैचों में निडर होकर खेले पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम को भारत से 89 रन से मिली हार के बाद मीडिया, प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटर्स से काफी आलोचना झेलनी पड़ी। आर्थर के हवाले से मीडिया ने कहा ,‘‘पिछले रविवार को मैं आत्महत्या करना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पर यह सिर्फ एक मैच में प्रदर्शन था। यह इतनी तेजी में हुआ। आप एक मैच जीतते हैं और एक हारते हैं। यह विश्व कप है। मीडिया से आलोचना, लोगों की अपेक्षाएं और फिर आपके सामने वजूद बनाये रखने का सवाल। हमने सब कुछ झेला।’’

पढ़ें:- वसीम अकरम को उम्मीद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है। आर्थर ने कहा कि उनकी टीम बाकी सारे मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘हम अपने खिलाड़ियों को बारंबार यही कहते हैं कि यह बस एक मैच था। हमें आगे अच्छा खेलना है।’’