×

बटलर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि विश्व कप मैच में श्रीलंका से मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 22, 2019 1:35 PM IST

आईसीसी विश्व कप के लगातार दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली। शुक्रवार को मेजबान टीम के सामने श्रीलंका ने महज 233 रन का लक्ष्य रखा था जिसे वह हासिल करने में नाकाम रही। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी था।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि विश्व कप मैच में श्रीलंका से मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी थी।

पढ़ें:- बेन स्‍टोक्‍स पर भारी पड़े मलिंगा, 20 रन से जीता श्रीलंका

बटलर ने कहा, ‘‘हमने बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि हम इतने फुर्तीले नहीं थे। इसका मतलब यह नहीं है कि हमने चौथे या छक्के जड़ने का प्रयास नहीं किया बल्कि इसका मतलब है कि हमने गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करने का जज्बा नहीं दिखाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती विकेट गंवाने से टीमों को करारा झटका लगता है जैसा कि श्रीलंका के साथ हुआ जब हमने शुरुआती विकेट झटके थे। लेकिन जहां तक दबाव की बात है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सके। ’’

पढ़ें:- श्रीलंका से मिली हार, बिगड़ ना जाए विश्व कप में इंग्लैंड का खेल

इंग्लैंड को जेसन रॉय की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग के कारण नहीं खेल सके लेकिन बटलर ने इसे बहाना बनाने से इनकार कर दिया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं कर सके और हमारा रवैया व फुर्ती ठीक नहीं थी। निश्चित रूप से जेसन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन हम पहले से 11वें खिलाड़ी तक बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके। ’’