×

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के स्मार्ट वॉच पहनने पर आईसीसी ने लगाया बैन

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर स्मार्ट वॉच पहने नजर आए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 28, 2018 1:24 PM IST

लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर स्मार्ट वॉच पहने नजर आए थे। आईसीसी ने इस मामले को भ्रष्टाचार रोधी पैमाने के अंतर्गत देखते हुए तुरंत इस पर बैन लगा दिया है। अब से पाक क्रिकेटर मैच के दौरान मैदान पर स्मार्ट वॉच नहीं पहन सकेंगे। हालांकि मैच के बाद पाक टीम के गेंदबाज हसन अली ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी बात की कोई जानकापी नहीं थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/devon-smith-returns-after-3-years-as-west-indies-announces-13-man-squad-for-test-series-against-sri-lanka-715643″][/link-to-post]

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चार विकेट लेने वाले अली ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि कोई स्मार्ट वॉट पहने था। लेकिन मुझे ये पता है कि आईसीसी के एंटी करप्शन अधिकारी हमसे मिलने आए और हमे बताया कि ऐसा करना मना है। इसलिए अगली बार से कोई भी स्मार्ट वॉच नहीं पहनेगा”

TRENDING NOW

ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी एक खबर में आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, “किसी भी तरह से वाई फाई या फोन से कनेक्टेड स्मार्ट वॉच और कम्यूनिकेशन का कोई दूसरा डिवाइस पहनने की अनुमति नहीं है। इसे एक फोन ही समझा जाता है जब तक कि ये पूरी तरह डिसेबल ना हो।” पाक टीम के कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के मामलों में फंस चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के एलिस्टर कुक का विकेट लेने वाले मोहम्मद आमिर भी 2010 में स्पॉफ फिक्सिंग के चलते बैन झेल चुके हैं। ऐसे में खिलाड़ी या बोर्ड इस तरह की गलती दोहराना नहीं चाहेगा।