×

गिल्स क्लॉर्क ने पीसीबी के सुरक्षा प्रयासों को सराहा

आईसीसी की स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख ने कहा भविष्य में विदेशी टीमें कर सकेंगी पाकिस्तान का दौरा, सुरक्षा व्यवस्थाओं की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 29, 2017 10:42 AM IST

पाकिस्तानी टीम का प्रशंसक। © Getty Images
पाकिस्तानी टीम का प्रशंसक। © Getty Images

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की स्पेशल टाक्स फोर्स के अध्यक्ष गिल्स क्लॉर्क का कहना है कि पाकिस्तान जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन कर सकता है। क्लॉर्क ने अपने लाहौर दौरे के दौरान कहा था कि वह पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी लोगों की भावनाओं को समझते हैं जो 2009 के बाद लंबे समय तक यहां पर किसी विदेशी टीम को खेलते नहीं देख पाए हैं। क्लॉर्क इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने दौरे पर पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ से भी बातचीत की। क्लॉर्क को इस दौरना सुरक्षा व्यवस्था का नमूना दिखाया गया, जिससे वह संतुष्ट दिखे। उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी का दौरा भी किया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20I, नागपुर(प्रिव्यू): सीरीज में वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया

क्लॉर्क ने कहा, “मुझे बुरा लगता है और मैं समझ सकता हूं कि यहां के लोगों को कैसा महसूस होता होगा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि जिस तरह यहां कि सुरक्षा व्यवस्था दिन प्रति दिन सुधरती जा रही है, वह दिन दूर नहीं जब विदेशी खिलाड़ी यहां पर खेलते नज़र आएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान आईसीसी का अहम सदस्य है और हम यहां पर अंतर्राष्ट्रीय मैच होते देखना चाहते हैं। इसके लिए हम जो भी कर सकते हैं हम कर रहे हैं।” साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से कोई भी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई है। इस हमले में छह पाकिस्तानी पुलिसवाले और एक अंपायार मारे गए थे वहीं एक खिलाड़ी को भी चोट लगी थी। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20I, नागपुर: मेजबान और मेहमान टीम के संभावित 11 खिलाड़ी

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख का कहना है कि वह इस दिशा में काम कर रहे है। उनकी योजना मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच लाहौर में आयोजित करने की है। साथ ही वह वेस्टइंडीज टीम को भी यहां कुछ टी20 मैच खेलने का निवेदन कर रहे हैं। क्लॉर्क ने कहा कि पीसीबी अधिकारियों से वह संपर्क में हैं और जल्द ही इस विषय पर उनसे मुलाकात करेंगे।