×

हार से बेजार श्रीलंका का सामना अब आत्‍मविश्‍वास से लबरेज अफगानिस्‍तान से

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 3, 2019 5:13 PM IST

12वें क्रिकेट विश्‍व कप का 7वां मुकाबला अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार को कार्डिफ में खेला जाएगा। दोनों टीमों अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी हैं।

पढ़ें: पूर्व कप्तान ने कहा, विराट जैसा बनना चाहते हैं कई पाकिस्तानी क्रिकेटर

विश्‍व कप में पदार्पण कर रही मजबूत इरादों वाली अफगानिस्‍तान के लिए यह दुर्भाग्‍य रहा कि उसे अपने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ गया, लेकिन अब उसके पास अन्य एशियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने का सुनहरा अवसर होगा जिसे वह पहले भी उलटफेर का शिकार बना चुकी है।

अफगानिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 जबकि श्रीलंका को न्‍यूजीलैंड ने 10 विकेट से रौंदा था 

गुलबदिन नैब की कप्‍तानी वाली अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज़ में 10 विकेट से रौंदा था। दोनों ही एशियाई टीमों के बीच मंगलवार को कार्डिफ में होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा जहां दोनों की कोशिश वापस लय हासिल करने की होगी।

श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्‍तान का पलड़ा भारी 

हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो अफगान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट का भले ही कोई अनुभव न हो लेकिन श्रीलंका पर उसे भारी माना जा रहा है।

पढ़ें: जीत की राह पर लौटने के लिए एक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत: जेपी ड्यूमिनी

दोनों अभ्‍यास मैचों में भी श्रीलंका को हार नसीब हुई थी 

दिमुथ करुणारत्‍ने की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम को अपने दोनों अभ्यास मैचों में दक्षिण अफ्रीका से 67 रन तथा ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि एशिया की सबसे मजबूती से उभरती हुई टीम अफगानिस्तान ने पहले अभ्यास मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को 3 विकेट से पराजित किया था। हालांकि वह दूसरा मैच इंग्लैंड से हार गई थी।

एशिया कप में श्रीलंका को हरा चुका है अफगानिस्‍तान 

वर्ष 2018 में 50 ओवर प्रारूप में हुए एशिया कप मुकाबले में भी अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर चुकी है और उसकी कोशिश मंगलवार को इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए आईसीसी विश्वकप में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की होगी।

संभावित टीम

अफगानिस्तान:

गुलबदिन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

श्रीलंका :

TRENDING NOW

दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डिसिल्वा, मिलिंदा सिरिवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडेरसे।