This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खड़ा किया रनों का पहाड़, दिग्गजों ने सराहा
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 105 रन पर ढेर हो गई थी
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 3, 2019 10:48 PM IST

मेजबान इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईसीसी के 12वें वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया तो एक समय ऐसा लगा कि कही पाकिस्तान का हाल विंडीज के खिलाफ खेले गए मैच की तरह तो नहीं होगा। फैंस के जेहन में कई तरह के सवाल उठने लगे।
पढ़ें: डोप टेस्ट से गुजरे पेसर जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड ने अपने पेस अटैक को मजबूती देने के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। लेकिन ‘मैन इन ग्रीन’ ने इंग्लिश चुनौती का डटकर सामना किया और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बना डाले।
पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और फखर जमां ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मैदान के चारों ओर कई दर्शनीय शॉट लगाए।
फखर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन मोइन अली ने 36 रन के निजी स्कोर पर उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट करा दिया। कुछ देर बाद इमाम भी 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इमाम का बेहतरीन कैच क्रिस वोक्स ने बाउंड्री के करीब लपका।
पढ़ें: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर
111 रन के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बाबर आजम (63) और मोहम्मद हफीज (84) ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट पर 88 रन की साझेदारी की। हफीज ने कप्तान सरफराज अहमद (55) के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
पाक की पारी की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उसका कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका। वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी टीम ने बिना कोई शतक के इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
सोशल मीडिया ट्विटर पर पाक की इस दमदार पारी को दिग्गजों द्वारा जमकर सराहा जा रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि क्या ये वही पाक टीम है जो विंडीज के खिलाफ बेदम नजर आ रही थी।
Michael Vaughan on the unpredictability of the Pakistan cricket team “the other Pakistan have arrived today” #ENGvPAK #CWC19
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 3, 2019
So Far thank u England
— Salman Butt (@im_SalmanButt) June 3, 2019
Pakistan only 5 down! Have they left a bit out there?? Nowadays modern teams should be all out after 50 or at east have someone who is well set? What do we think?
— Nick Compton (@thecompdog) June 3, 2019
Whatever the target gonna be a nice chase to watch. With @englandcricket firepower it presents a good challenge to their chasing capabilities early on in the comp.. I think it will excite their batting group.
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 3, 2019
🇵🇰 need 360 minimum.. @josbuttler wont miss out again esp with this small boundaries.
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 3, 2019
I will admit it … slightly nervous … The other Pakistan have arrived … !!! #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 3, 2019
Pity pity @babarazam258 .. could have got the first 100 of the @cricketworldcup ..
— Herschelle Gibbs (@hershybru) June 3, 2019
Super game on in Nottingham #CWC2019 #ENGvPAK Brilliant to see @TheRealPCB batting attitude .. recovering from the other day..and the team to beat England is kind of in the game because of its fielding!!!
— Russel Arnold (@RusselArnold69) June 3, 2019
Highest totals in WC without an individual 100:
348/8 Pak vs Eng Nottingham 2019
341/6 SA v UAE Wellington 2015
339/6 Pak v UAE Napier 2015
338/5 Pak v SL Swansea 1983#ENGvPAK #CWC19 #WeHaveWeWill #WeAreEngland— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 3, 2019
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 3, 2019
TRENDING NOW
मौजूदा वर्ल्ड कप में पाक टीम अपने पहले मैच में विंडीज के खिलाफ महज 105 रन पर ढेर हो गई थी जो वर्ल्ड कप में उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। दूसरे मैच में पाक टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।