×

टी20 विश्व कप में भारत को होगी दिक्कत: गम्भीर

भारत को शीर्ष-4 में पहुंचने के लिए अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 8, 2016 1:39 PM IST

गौतम गंभीर  © AFP
गौतम गंभीर © AFP

भारत को आगामी टी-20 विश्व कप में खिताब का दावेदार माना जा रहा है लेकिन उसके लिए काफी समय तक खेल चुके सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर को लगता है कि भारत को खिताब तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा और इसके लिए उसे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत को विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ कठिन ग्रुप में रखा गया है। एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में गम्भीर ने कहा कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों टीमो को कोई अभी ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है। ये भी पढ़ें: सौरव, इंजमाम ने भारत-पाकिस्तान सीरीज की शुरुआत की वकालत की

गम्भीर ने कहा, “टी-20 फॉरमेट में किसी बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। मैं दावे के साथ नहीं कह सकता कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं। इस फॉरमेट में अगर आप गलती करते हैं तो वापसी के मौके बहुत कम होते हैं।” ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने एशिया कप किया अपने नाम, ये रहे टीम इंडिया के जीत के चार बड़े कारण

गम्भीर मानते हैं कि भारत ने काफी समय से न्यूजीलैंड के साथ नहीं खेला है और ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक कठिन टीम रही है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किसी खास दिन किसी टीम को हराने की क्षमता है। भारत को शीर्ष-4 में पहुंचने के लिए अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

गम्भीर ने हालांकि यह मानने से इंकार किया कि भारत दूसरी टीमों से अधिक दबाव में होगा। बकौल गम्भीर, “हर टीम दबाव में होगी। यह नहीं है कि मेजबान होने के नाते हम पर ही अधिक दबाव होगा।” आपको बता दें कि गौतम गंभीर टीम इंडिया से काफी दिनों से बाहर चल रहे हैं। गंभीर ने भारतीय टीम के लिए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है।

TRENDING NOW