×

अगर आप रन बनाते है तो टीम में बने रहेंगे: जॉनी बेयरस्टो

भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के पहले टेस्ट में टीम में वापसी करने वाले बेयरस्टो ने लगभग दो सालों में अपना पहला अर्धशतक बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 15, 2021 12:39 PM IST

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 57 रन की आकर्षक पारी खेलकर लय हासिल करने वाले इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि वो टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के बारे में सोचने के बजाय जब भी मौका मिले तब रन बनाने पर ध्यान देने की कोशिश करते है।

बेयरस्टो ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘आप खेलना चाहते हैं, और अगर आप खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं तो आप टीम में बने रहेंगे।’’

भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में टीम में वापसी करने वाले बेयरस्टो ने लगभग दो सालों में अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने कप्तान जो रूट (नाबाद 180) के साथ 121 रन की शानदार साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में भारत पर 27 रन की बढ़त के साथ 391 रन पर ऑल आउट हुई।

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जो रूट जैसी पारी खेलें भारतीय कप्तान विराट कोहली: आकाश चोपड़ा

बेयरस्टो की बल्लेबाजी कम्र में लगातार बदलाव होता रहा है और ऐसी स्थिति उनकी विकेटकीपिंग की भूमिका के साथ भी है। सीमित ओवरों के इस विशेषज्ञ को इससे पहले भी टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

इस साल श्रीलंका दौरे पर उन्होंने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी की लेकिन भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गये दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में से तीन में खाता वो खाता खोलने में नाकाम रहे और फिर टीम से बाहर हो गए।

इस 31 साल के खिलाड़ी ने टीम में जगह को लेकर पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि टीम का संतुलन कैसे काम करता है। अलग-अलग संतुलन और अलग-अलग जरूरत है जिन्हें हम अपना सकते हैं। आपको स्वाभाविक रूप से इसका ध्यान रखना होगा।’’

संघर्ष कर रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है टीम इंडिया: सलमान बट

बेयरस्टो अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में बदलने में नाकाम रहे और मोहम्मद सिराज की शार्ट पिच गेंदों पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी पारी आगे बढ़ना चाहता था लेकिन पिच से गेंद को दोहरी गति मिल रही थी। कुछ गेंदें उछाल के साथ विकेटकीपर के पास पहुंच रही थी तो कुछ नीचे रह रही थी।’’

TRENDING NOW

बेयरस्टो ने मैच में 180 रन की नाबाद पारी खेलने वाले अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उन्हें इस लय में बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। ये मैच का लुत्फ उठाने और चुनौतियों का मुस्कुराहट के साथ सामना करने के बारे में था। हमने आज लगभग 400 रन बनाये और अपने हमारा रवैया देखा होगा, हम मुस्कुरा और हंसने के साथ मैच पर अपना ध्यान बनाए रखे थे।’’