×

क्रिकेट जगत ने इमरान खान को कहा, 'बधाई हो कप्तान'

पीटीआई एक अन्य पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) पर बढ़त बनाए हैं लेकिन वह पूर्ण बहुमत से पीछे है जिससे इमरान के गठबंधन सरकार बनाने की संभावना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 27, 2018 5:41 PM IST

महान क्रिकेटर इमरान खान के पूर्व साथी और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप विजेता खिलाड़ी को बधाई दी जिनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने देश के चुनावों में सबसे ज्यादा सीट हासिल की हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-revises-date-for-warm-up-fixture-against-south-africa-a-729847″][/link-to-post]

पीटीआई एक अन्य पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज (पीएमएल – एन) पर बढ़त बनाए हैं लेकिन वह पूर्ण बहुमत से पीछे है जिससे इमरान के गठबंधन सरकार बनाने की संभावना है।

पूर्व गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ट्वीट किया , ‘ देश के नए प्रधानमंत्री को बधाई। मुझे उन्हें अब भी कप्तान कहना पड़ेगा।’

एक अन्य पूर्व साथी वकार यूनिस ने भी इमरान की तारीफों के पुल बांधे जिन्होंने टीवी पर देखकर उनकी प्रतिभा पहचानी थी। उन्होंने ट्वीट किया , ‘महान नेता ने एक विशेष भाषण दिया जो बहुत सरल, ईमानदारी भरा और व्यावहारिक था। ऐसे मेंटर का छात्र होकर गर्व महसूस होता है। बधाई हो कप्तान।’

आफरीदी बोले- 22 साल के संघर्ष का फल मिला

पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी इमरान को बधाई दी जिन्हें देश में खुद का दर्जा हासिल है और उन्हें प्यार से ‘कप्तान’ भी बुलाया जाता है।

हाल में संन्यास लेने वाले आफरीदी ने ट्वीट कर कहा , ‘पीटीआई और इमरान को इस ऐतिहासिक जीत के लिये बधाई हो। 22 साल के संघर्ष का फल मिला। पाकिस्तानी लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं कि आप अगुवाई करो। मैं सभी विरोधी पार्टियों और मीडिया से इस नतीजे को स्वीकार करने की गुजारिश करूंगा।’ आमिर ने कहा , ‘ बधाई हो, मैं उम्मीद करता हूं कि आप पाकिस्तान के लिए अच्छा काम करोगे। इंशाअल्लाह।’

ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया , ‘ माशा अल्लाह इमरान, आपने दोबारा कर दिखाया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबा संघर्ष।’

हरभजन को इमरान से शांति और खुशियां लाने की उम्‍मीद

स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया , ‘ इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि आप शांति और खुशियां लेकर आओगे और उज्जवल भविष्य के लिए काम करोगे। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

मेरे नायक इमरान को बधाई : मांजरेकर

TRENDING NOW

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी इमरान खान की  तारीफ की। उन्होंने कहा , ‘इमरान ने हमेशा नए मानदंड तय किए और वहां तक पहुंचने की कोशिश की। मेरे नायक इमरान खान को बधाई और शुभकामनाएं।’