×

IND A vs AUS A: शतकीय पारी खेलने वाले कैमरुन ग्रीन ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया बेहद खतरनाक

IND A vs AUS A: कैमरुन ग्रीन की माने तो भारतीय गेंदबाजों का सामना करना शेफील्‍ड शील्‍ड क्रिकेट खेलने से है ज्‍यादा मुश्किल।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 9, 2020 4:10 PM IST

इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) के बीच खेला गया पहला अभ्‍यास मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हो गया. दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्‍ट सीरीज से पहले एक और अभ्‍यास मैच होना बाकी है. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के शतकवीर ऑलराउंडर कैमरुन गीन (125*) ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को खेलना एक बड़ी चुनौती के समान है.

Parthiv Patel Retirement: रणजी खेलने से पहले मिला भारत के लिए डेब्‍यू का मौका, कुछ ऐसा रहा Parthiv Patel का सफर

कैमरुन ग्रीन ने कहा ,‘‘ आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है. यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन भारत के खिलाफ (India A vs Australia A) मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था. यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं दिखा. मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा.’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे जश्न मनाया

कैमरुन ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को खेलना सबसे कठिन था. ‘‘वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है. विकेट से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी लेकिन उसने तीन विकेट चटकाये. यह काफी कठिन था.  मेरे साथ दूसरे छोर पर टिम पेन थे जिससे काफी मदद मिली. उसे खेलना वाकई कठिन था.’’

ग्रीन और पेन ने छठे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी की. ग्रीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है. ‘‘यह काफी संतुलत टीम है. डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर है लेकिन मेरा दावा उस स्थान के लिये नहीं है. मेरा काम खुद को तैयार रखना है.’’

TRENDING NOW

गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पहले गुलाबी गेंद का सामना नहीं किया है. घरेलू क्रिकेट में भी नहीं. अभ्यास सत्र में आज पहली बार इसे खेलना रोचक रहा. मैं उन खिलाड़ियों से सलाह लूंगा जो इसे खेल चुके हैं.’’