×

भारत-पाक मैच से पहले सानिया ने बंद किया ट्विटर, 'प्रेग्नेंट को अकेले छोड़ दो'

भारत-पाक मैच से पहले ट्रोलर्स को सानिया मिर्जा का मेसेज, प्रेग्नेंट को अकेला छोड़ दो

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 19, 2018 1:25 PM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जो पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी हैं उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ दिन के लिए तौबा कर लिया है। सानिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले ट्विटर पर एक मैसेज देकर कुछ दिन के लिए दूरी बनाई है।

भारतीय टीम बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अपने दूसरे मैच में खेलने उतरेगी। आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था। यहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया महामुकाबले से पहले सानिया लिखा, ”अब जबकि मुकाबले को शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का वक्त बच गया है तो मैं कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रही हूं। कुछ नॉनसेंस लोगों की वजह से एक आम आदमी भी बीमार पड़ सकता है। गर्भवती महिला को अकेले रहने दो। याद रखो यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच ही है।”

TRENDING NOW

गौरतलब है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक से 2007 में शादी की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले कई मर्तबा सानिया को शोएब या पाकिस्तान का समर्थन करने या फिर उसकी तरफ से बात करने के लिए ट्रोल किया गया है। हालांकि सानिया ने हमेशा ही कहा वह भारत की बेटी और पाकिस्तान की बहू हैं।