×

शिवम मावी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बनाई हैट्रिक, झटके पांच विकेट

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मावी ने सौराष्ट्र के खिलाफ आखिर के तीन बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाते हुए हैट्रिक पूरा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 19, 2018 2:33 PM IST

अंडर 19 क्रिकेट में अपनी रफ्तार से सबको चौंकाने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में हैट्रिक बनाया है। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मावी ने सौराष्ट्र के खिलाफ आखिर के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए हैट्रिक पूरा किया।

विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट बी में यूपी और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यूपी के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। सौराष्ट्र के कप्तान शेल्डन जैक्सन ने ओपनर रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 194 रन की ताबड़तोड़ शुरुआत की। शेल्डन जैक्सन ने 107 जबकि उथप्पा ने 97 रन की पारी खेली।

शिवम मावी का हैट्रिक

पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चिराग जानी, तीसरी गेंद पर अर्पित वसावड़ा जबकि चौथी गेंद पर जयदेव उनादकट का विकेट लेकर मावी ने हैट्रिक बनाया। इनमें जानी और अर्पित वसावड़ा कैच आउट हुए जबकि उनादकट को मावी ने बोल्ड किया।

दिग्गज भी हैं मावी के रफ्तार के मुरीद

TRENDING NOW

अंडर 19 विश्व कप में अपना तेज रफ्तार गेंदबाजी के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की तारीफ बटोरने वाले मावी ने तीन लगातार विकेट झटकर सौराष्ट्र के पारी को अंत किया। इंडिया ए और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी मावी को भविष्य का सितारा मानते हैं।