Shivam Mavi © AFP (file photo)
अंडर 19 क्रिकेट में अपनी रफ्तार से सबको चौंकाने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में हैट्रिक बनाया है। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मावी ने सौराष्ट्र के खिलाफ आखिर के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए हैट्रिक पूरा किया।
विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट बी में यूपी और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यूपी के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। सौराष्ट्र के कप्तान शेल्डन जैक्सन ने ओपनर रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 194 रन की ताबड़तोड़ शुरुआत की। शेल्डन जैक्सन ने 107 जबकि उथप्पा ने 97 रन की पारी खेली।
शिवम मावी का हैट्रिक
पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चिराग जानी, तीसरी गेंद पर अर्पित वसावड़ा जबकि चौथी गेंद पर जयदेव उनादकट का विकेट लेकर मावी ने हैट्रिक बनाया। इनमें जानी और अर्पित वसावड़ा कैच आउट हुए जबकि उनादकट को मावी ने बोल्ड किया।
दिग्गज भी हैं मावी के रफ्तार के मुरीद
अंडर 19 विश्व कप में अपना तेज रफ्तार गेंदबाजी के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की तारीफ बटोरने वाले मावी ने तीन लगातार विकेट झटकर सौराष्ट्र के पारी को अंत किया। इंडिया ए और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी मावी को भविष्य का सितारा मानते हैं।