×

ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने की कोहली की हूटिंग, हेड और पोंटिंग ने की आलोचना

लोकेश राहुल के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 8, 2018 8:18 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में जा रहे थे तब एडिलेड ओवल स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक वर्ग ने उनकी हूटिेंग शुरू कर दी।

लोकेश राहुल के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। कोहली को पहली पारी के दौरान भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें: हेड बोले- ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लेगी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड  और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हालांकि दर्शकों के इस आचरण की आलोचना की।

हेड ने कहा, ‘वह शानदार बल्लेबाज हैं और शायद ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं जिनकी हूटिंग की जाए। इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन वे दर्शक हैं।’

‘टीम इंडिया ऐसी चीजों को नजरअंदाज करती है’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ऐसी चीजों को नजरअंदाज करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए ये चीजें मायने रखती है। हमारे लिए मैदान के अंदर जो हो रहा वह महत्वपूर्ण है। इसके अलावा किसी और बात पर हमारा नियंत्रण नहीं है। वे जो चाहते हैं, कर सकते है। हम जब तक अच्छा खेल रहे हैं तब तक खुश हैं।’

पोंटिंग ने जताई हैरानी

पोंटिंग ने भी दर्शकों के रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘मुझे यह देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर जब मेरे साथ इंग्लैंड में ऐसा हुआ था तब मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हुआ था।’

कोहली के साथ 2011-12 के ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर भी हुआ था

कोहली के साथ हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है। 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें सिडनी के मैदान में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था। इस साल इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में दर्शकों के ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच वानखेडे स्टेडियम में भारतीय दर्शकों ने रॉयल चैलेंजर बेंगलूर के इस कप्तान की हूटिंग की थी।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)