×

गुवाहाटी टी20 में जसप्रीत बुमराह से टकराए नाथन कूल्टर नाइल, देखिए वीडियो

दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - October 11, 2017 3:45 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले भारत को 118 रनों पर समेटा और उसके बाद बड़ी आसानी से 15.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय पारी के 19वें ओवर में उसके तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने एक ऐसी हरकत की जिसे कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता।

कैसे हुई कूल्टर नाइल और बुमराह की टक्कर?
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला, गेंद बड़ी तेजी से फील्डर की ओर गई। ऐसे में बुमराह ने तेजी से विकेट के दूसरी ओर पहुंचने की कोशिश की। इसी दौरान तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल अचानक से जसप्रीत बुमराह के आगे आ गए और वो उनसे टकरा गए। किसी तरह बुमराह ने रन पूरा किया लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कूल्टर नाइल से नाराजगी का इजहार किया। हालांकि ये मामला ज्यादा बढ़ा नहीं क्योंकि बुमराह को लगा कि कूल्टर नाइल जानबूझकर उनके सामने नहीं आए। मगर ऐसा था नहीं, रीप्ले में देखने के बाद साफ तौर पर दिखा कि कूल्टर नाइल जान-बूझकर बुमराह के रास्ते में आए। पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान ये बात कही।  गुवाहाटी टी20 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर ‘हमला’

TRENDING NOW

गुवाहाटी टी20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कंगारू गेंदबाजों के आगे फेल रही। तेज गेंदबाज जेसन बेंहरेनडॉर्फ ने सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट लिए। एडम जंपा ने भी 2 विकेट लिए। नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली। इसके बाद मोसेस हेनरीके और ट्रेविस हेड ने गजब की शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। सीरीज का आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में शुक्रवार को खेला जाएगा।