×

पर्थ टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है वापसी

पर्थ की तेज और उछाल पिच को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 13, 2018 12:17 PM IST

भारतीय टीम ने शुक्रवार को शुरू हो रहे चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। एडिलेड टेस्ट से बाहर रखे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की इस मैच में वापसी हुई है। उम्मीद है पर्थ की तेज और उछाल पिच को ध्यान में रखते हुए उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 31 रन से जीत हासिलकर 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला जाना है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। पर्थ के पिच क्यूरेट ने बताया कि उनको तेज और उछाल भरी पिच बनाने का निर्देश दिया गया था। यह ऐसा पिच है जहां तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी तो बल्लेबाजों को उतनी ही परेशानी होगी।

भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे पर्थ टेस्ट

एडिलेड टेस्ट में अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में नाकाम रहे भुवनेश्वर कुमार के पर्थ टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है। एडिलेड टेस्ट से पहले बीसीसीआई की आधिकारी ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की गई थी उसमें इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी थे। जिसके बाद तय हो गया ता भुवी पहला मैच नहीं खेलेंगे।

दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर भुवनेश्वर के गेंदबाजी प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की गई है। इससे साफ होता है की पर्थ टेस्ट के लिए भुवी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इशांत शर्मा के भी प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की गई है लेकिन जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद शमी नजर नहीं आए।

शमी को बिठाया जा सकता है बाहर

TRENDING NOW

अगर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला करती है तो मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। वैसे संभावना यह भी है कि पर्थ की तेज पिच पर कोहली चार तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला कर ले। ऐसे में इशांत, बुमराह, शमी के साथ भुवी को भी अंतिम ग्यारह में जगह मिल जायेगी।