×

बिशन सिंह बेदी ने उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे की पारी को लाजवाब बताया

भारतीय टेस्‍ट टीम के उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 15, 2018 10:26 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे  की नाबाद आक्रामक अर्धशतकीय पारी की तारीफ की।

बेदी ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे (नाबाद 51) ने आज शानदार बल्लेबाजी की। बहुत लाजवाब। कप्तान (कोहली) और उपकप्तान (रहाणे) ने एक-दूसरे का अच्छे से साथ दिया। यह देखना काफी दिलचस्प रहा, आजबहुत ही मेहनत वाला दिन था।’

पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ख्‍वाजा बोले- पर्थ टेस्‍ट में हमारी पकड़ अब भी है मजबूत

भारत में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 1933 तक खेले गए पहले टेस्ट मैच की 85वी वर्षगांठ के मौके पर बॉन्‍बे जिमखाना में आयोजित कार्यक्रम में 72 साल के बेदी ने कहा, ‘इस तरह के क्रिकेट को किसी और से बदला नहीं जा सकता, चाहे वह टी20 क्रिकेट हो या 100 गेंद का क्रिकेट।’

पढ़ेें: शुभमन गिल दोहरे शतक से एक रन दूर, पंजाब को बढ़त 

बाएं हाथ के इस महान स्पिनर से जब पूछा गया कि क्या विदेश में टेस्ट मैच जीतने का भारत के लिए यह सर्वश्रेष्ठ मौका है तो उन्होंने कहा, ‘यह तो सीरीज के बाद ही पता चलेगा। मैं भविष्यवक्ता नहीं बनना चाहता हूं।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)