×

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ख्‍वाजा बोले- पर्थ टेस्‍ट में हमारी पकड़ अब भी है मजबूत

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 15, 2018 9:07 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को उम्मीद है कि रविवार को पर्थ टेस्‍ट में खेल के तीसरे दिन किस्मत उनकी टीम का साथ देगी।

ख्‍वाजा को भरोसा है कि खेल के शुरुआती सेशन में उनकी टीम भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली का विकेट चटकाकर निचले क्रम को सस्ते में समेट देगी।

पढ़ें: शुभमन गिल दोहरे शतक से एक रन दूर, पंजाब को बढ़त

कोहली जब क्रीज पर उतरे उस समय भारतीय टीम आठ रन पर दो विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 181 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया। कोहली के साथ रहाणे नाबाद 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए हैं।

‘विराट अच्‍छे गेंदबाजों का सम्‍मान करते हैं’

ख्वाजा ने कहा, ‘विराट बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। वह अच्छे गेंदबाजों का सम्मान करता हैं। हमारे सभी गेंदबाजों ने आज बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी की। हमें सही समय पर गेंद को सही जगह टप्पा खिलाना होगा। हमें गेंद को बल्ले के किनारे से निकलने के लिए अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और थोड़ी किस्मत की जरूरत होगी।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप उन्हें रन बनाने का मौका देंगे तो वह चूकेंगे नहीं। आज हमने उन्हें कुछ फुललेंथ गेंद डाली जिस पर उन्होंने रन बनाए। लेकिन हमें स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और देखना होगा की विकेट से कैसी मदद मिल रही है।’

‘तीसरे दिन पहले सीजन में एक या दो विकेट लेना बड़ी सफलता होगी’

ख्वाजा ने कहा कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में हम से अब भी 154 रन पीछे है। उन्होंने कहा, ‘मैच पर हमारी पकड़ अब भी कमजोर नहीं हुई है। रहाणे ने शॉर्ट गेंद पर हमलावर रूख अपनाया लेकिन फिर गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उन्हें रोकने में सफल रहे।’

पढें: इशांत का ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को जवाब-आप भी इंसान हो, आपसे भी गलती हो सकती है

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि हम कल थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करेंगे। वे अब भी 154 रन पीछे हैं। उन्हें लगभग 170 रन तक पहुंचने में 70 ओवर लगे। कल पहले सत्र में एक या दो विकेट झटकना हमारे लिए बड़ी सफलता होगी।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)