×

सीरीज हार पर कंगारू कप्‍तान बोले- इसे पचा पाना सचमुच काफी मुश्किल है

गावस्‍कर-बॉर्डर सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 7, 2019 4:59 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने सोमवार को स्वीकार किया कि भारत की मौजूदा गेंदबाजी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है जिसने उनके बल्लेबाजों को भारी दबाव में ला दिया और मेहमान टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जिससे भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली। इसके बाद पेन ने कहा, ‘‘यह भारतीय आक्रमण सचमुच काफी अच्छा था, मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में हमने उन्हें इसका श्रेय दिया कि वे कितने निरंतर रहे हैं। तीन तेज गेंदबाजों ने काफी तेज रफ्तार से गेंदबाजी की, वे दबाव बनाने में निरंतर रहे।’’

पढ़ें:- श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे साउदी, विलियमन को आराम

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये उनके गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। मार्कस (हैरिस) और ट्रेविस (हेड) का दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाना सचमुच काफी सकारात्मक है।’’

भारत ने एडिलेड में पहले और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में दूसरे मैच में जीती थी और चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। पेन ने कहा कि एडिलेड टेस्ट मैच उनकी टीम के पक्ष में जा सकता था लेकिन भारत ने अहम क्षणों में जीत के बाद सीरीज अपने नाम कर ली

पढ़ें:- परेरा का शतक बेकार, न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 21 रन से हरा जीती सीरीज

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से मुझे लगता है कि हमने एडिलेड टेस्ट हाथ से गंवा दिया। हमें लगा कि उस टेस्ट के दौरान हमें कई मौके मिले और जब भी ये मौके आये तो सच कहूं तो भारत ने इन्हें लपक लिया। अब उसे सोचते हुए लगता है कि अगर हम उस टेस्ट में जीत गये होते तो यह नतीजा 2-1 से हमारे पक्ष में हुआ होता।’यह थोड़ा अजीब लगता है कि चार टेस्ट की बड़ी सीरीज में पहले ही टेस्ट में कुछ मौके बने जिसे हमने गंवा दिया और भारत ने हमें हरा दिया, जिसके बाद सीरीज का अंत इस तरह हुआ, इसे पचा पाना सचमुच काफी मुश्किल है।’’

पेन ने कहा, ‘‘इस सीरीज से पहले, हमें लगा कि ऑस्ट्रेलिया में हम भारत को हरा सकते हैं। लेकिन पूरी सीरीज के दौरान भारत ने बड़े मौकों का फायदा उठाया, विराट ने रन बनाये, पुजारा ने रन बनाये, बुमराह ने शानदार गेंदबाजी स्पैल फेंका। इसी तरह से आप टेस्ट मैच जीत सकते हो। इसलिये भारत ने यह श्रृंखला जीत ली।’’

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)