Ravichandran Ashwin (AFP Photo)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ना शामिल हो पाने के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारतीय टीम के पहले अभ्यास सेशन से पहले मीडिया के सामने आए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अश्विन अभी भी चोटिल हैं और उनके तीसरे टेस्ट में खेलने का फैसला अगले दो दिन में लिया जाएगा।
Video: पर्थ टेस्ट से दौरान भिड़े इशांत शर्मा-रविंद्र जडेजा
शास्त्री ने कहा, “जहां तक कि अश्विन की बात है, हम अगले 48 घंटे तक उस पर बारीकी से नजर रखेंगे। उसने काफी अच्छी रिकवरी की है लेकिन फिर भी हम देखेंगे कि कल कैसा रहता है। आज की बात करें तो वो अच्छा दिख रहा है।” टीम इंडिया के लिए परेशानी ये है कि अश्विन के जोड़ीदार रविंद्र जडेजा भी तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं। हालांकि वनडे उप कप्तान रोहित शर्मा अब फिट हैं।
सलामी बल्लेबाज जिम्मेदारी लें
वैसे स्पिन गेंदबाजी टीम इंडिया की इकलौती समस्या नहीं है। भारतीय टीम इस दौरे पर अब तक खराब सलामी बल्लेबाजी से परेशान है। कोच शास्त्री ने कहा है कि केएल राहुल और मुरली विजय की सलामी जोड़ी जिम्मेदारी ले और चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का भार कम हो।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मुरली विजय और रोहित शर्मा से मिले शिखर धवन
राहुल-विजय के खराब प्रदर्शन पर कोच ने कहा, “ये बड़ी समस्या है। जाहिर है कि शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को जिम्मेदारी उठानी होगी। उनके पास पिछले कई सालों का अच्छे प्रदर्शन का अनुभव है। बात केवल मानसिक ताकत की है।” टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट के बाद चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल और विजय का साथ खेलना पक्का नहीं है। हालांकि विराट कोहली इस जोड़ी का समर्थन कर चुके हैं।
कोहली-पेन के बीच कोई परेशानी नहीं
कोच रवि शास्त्री से जब पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई बहस के बारे में पूछा गया तो शास्त्री ने कहा कि उनके बीच कोई परेशानी नहीं है। कोच ने बयान दिया, “उस रवैये में क्या गलत है? जहां तक मेरा ख्याल है वो सभ्य व्यक्ति है।”
पर्थ टेस्ट में स्लेजिंग की सीमा नहीं पार की गई: विराट कोहली
1-1 से बराबरी पर चल रही टीम इंडिया के सीरीज में बैकफुट पर जाने के बारे में शास्त्री ने कहा, “बिल्कुल नहीं। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-1 पर लाना और हमे पता है कि पर्थ में हमारे पास मौके थे। वो तैयार हैं। ऐसा हमेशा नहीं होता कि हमे ऐसी स्थिति में हों जहां हमने एक विदेश टेस्ट जीता हो। लड़कों को पता है कि वो क्या कर सकते हैं।”