×

Video: पर्थ टेस्ट से दौरान भिड़े इशांत शर्मा-रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के बीच बहस हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 18, 2018 4:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत के ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा में तीखी बहस हो गई। तेज गेंदबाज ईशांत और स्पिनर जडेजा के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मोहम्मद शमी समेत दो साथी खिलाड़ियों को उन्हें अलग करना पड़ा।

पर्थ टेस्ट में स्लेजिंग की सीमा नहीं पार की गई: विराट कोहली

ये घटना सामने तब आई जब ईशांत ने जडेजा से कहा, “मुझ पर अपना हाथ मत बढ़ाओ। अगर आप कुछ चाहते हैं, तो मेरे पास आओ और कहो।”

जडेजा ने जवाब दिया: “तुम इतना क्यों कह रहे हो?

इशांत ने जवाब दिया: “मुझ पर अपना हाथ मत बढ़ाओ। मुझ पर अपना गुस्सा मत निकालों।” जिसके बाद इशांत ने जडेजा को अपशब्द कहे।

जडेजा का अगला जवाब स्टंप माइक में सुनाई नहीं दिया, लेकिन ईशांत ने कहा: “मुझे भी मत कहो। बकवास मत बोलो। ”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘‘कुछ तो चल रहा है। बार बार ऊंगली उठ रही थी। उन्हें दो मौकों पर अलग किया गया।’’

ईशांत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर पहले दोनों टेस्ट मैच में खेले हैं जबकि जडेजा को अब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मौका नहीं मिला है। पर्थ टेस्ट में जडेजा सिर्फ ड्रिंक्स ड्यूटी पर थे और भारत की फील्डिंग के दौरान सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए थे। इसी दौरान दोनों गेंदबाजों में किसी बात को लेकर बहस हो गई।

टिम पेन : अगर भारत ने स्‍लेजिंग की तो हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रहेंगे

TRENDING NOW

पर्थ टेस्ट में भारत ने चार तेज गेंदबाजों को उतारा था और जडेजा टीम से बाहर थे। भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के बावजूद दूसरे स्पिन गेंदबाज जडेजा को मौका नहीं दिया। बल्कि पार्ट टाइम स्पिनर हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया।