×

प्रैक्टिस मैच में बनाए 82 रन, फैन्‍स बोले- साहा में कार्तिक का महज 10% टैलेंट

भारत और एसेक्‍स काउंटी टीम के बीच टेस्‍ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 26, 2018 11:51 PM IST

भारत और इंग्‍लैंड के बीच एक अगस्‍त से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इस सीरीज से पहले भारत इंग्‍लैंड की काउंटी टीम एसेक्‍स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहा है। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 395 रन बनाए। जवाब में एसेक्‍स 169/3 रन बनाकर खेल रहा है। भारतीय टीम के लिए बल्‍ले से सर्वाधिक योगदान दिनेश कार्तिक ने दिया। कार्तिक ने 95 गेंद पर 82 रन की अहम पारी खेली।

रिद्धिमान साहा के चोटिल होने पर टेस्‍ट में मिली जगह

कार्तिक को टीम में टेस्‍ट के स्‍थाई विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के स्‍थान पर जगह दी गई है। चोटिल साहा इस सीरीज से बाहर हैं। मुश्किल घड़ी में कार्तिक की शानदार पारी के लिए उन्‍हें टेस्‍ट में स्‍थाई जगह देने की मांग उठने लगी हैं। ट्विटर पर उन्‍हें बधाईयों का ताता लगा हुआ है। ट्विटर पर कुछ फैन्‍स ने यहां तक कहा कि रिद्धिमान साहा में दिनेश कार्तिक की काबिलियत का 10 प्रतिशत भी नहीं है। कार्तिक पहले टेस्‍ट में महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी के कारण अपनी जगह नहीं बना पाते थे। चयनकर्ताओं की मौजूदा नीति नए युवाओं को चांस देने की है। जिसके कारण विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में उन्‍हें ज्‍यादा चांस नहीं दिया जाता है।

 

 

दिनेश कार्तिक ने खेली जिम्‍मेदारी भरी पारी

TRENDING NOW

भारत ने महज पहले तीन ओवरों में ही शिखर धवन 0(1) और चेतेश्‍वर पुजारा 1(7) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। मुसीबत की घड़ी में मुरली विजय 53(113) और कप्‍तान विराट कोहली 68(93) ने टीम के लिए अहम पारी खेली। विराट के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर आए। टीम के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी को समझते हुए कार्तिक ने केएल राहुल 58(92) और हार्दिक पांड्या 51(82) के साथ मिलकर मैच टीम को सम्‍मानजक स्‍कोर तक पहुंचाया।