×

इंग्लैंड में खेलने से चेतेश्वर पुजारा को फायदा हुआ: निक पोथास

श्रीलंकाई कोच का कहना है कि इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने से चेतेश्वर पुजारा को कोलकाता टेस्ट में मदद मिल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 17, 2017 8:57 PM IST

श्रीलंका टीम के मुख्य कोच निक पोथास को लगता है कि कोलकाता टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के अनुभव का फायदा मिला। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन है। तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर पुजारा 102 गेंद में 47 रन पर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर से आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-1st-test-r-sridhar-says-indian-fast-bowlers-will-also-enjoy-green-pitch-of-kolkata-660726″][/link-to-post]

पोथास ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं की वह विश्व स्तर का बल्लेबाज है। इस पारी से उनके काउंटी क्रिकेट में खेलने के अनुभव के बारे में पता चलता है। इस तरह की विकेट और परिस्थितियां इंग्लैंड में देखने को मिलती हैं। उन्होंने इन परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया। तेज गेंदबाजों को इस पिच से मिली मदद की वजह से हम इस स्थिति में पहुंचे है। इसमें कोई शक नहीं की पुजारा ने इन परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की।’’ मैच के पहले दो दिनों में महज 32.5 ओवर का ही खेल हो सका है लेकिन पोथास को लगता है कि मैच में काफी कुछ बचा है और उनकी टीम भारत में पहले टेस्ट जीत की ओर देख रही।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘अभी ज्यादा खेल नहीं हुआ है और लंबा सफर तय करना है । हम जिस स्थिति में हैं उससे खुश हैं। हम ज्यादा लापरवाही नहीं बरतेंगे। यह बेहतरीन भारतीय टीम है। हम परिस्थितियों पर नियंत्रण नहीं कर सकते। हमें क्षमता के अनुरूप खेलना होगा।’’