×

भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे: जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया ने जीती सीरीज

रोहित शर्मा ने 122 रन बनाए, धोनी ने 61 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 27, 2017 11:11 PM IST

TRENDING NOW

live-hindi-1 (1) नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में और आज हम आपको भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे केे लाइव एक्शन से रूबरू कराएंगे। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, वहीं श्रीलंका को अब भी एक मैच जीतना बाकी है। आज के मैच में जीत भारत को सीरीज में अजेय बढ़त दिलाएगी। वहीं श्रीलंका के लिए ये सीरीज में वापसी करने का एक और मौका है। साथ ही ये जीत श्रीलंका को 2019 विश्व कप के और करीब ले जाएगी।  तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत की रणनीति हमेशा की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलने की होगी। शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों रंग में हैं, ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया था। के एल राहुल और केदार जाधव कप्तान विराट कोहली से पहले खेलने उतरे थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही दिख सकता है। तीसरे मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में फील्डिंग कोच श्रीधर ने इसकी पुष्टि भी की। [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, दूसरा टेस्ट: क्रैग ब्रेथवेट-शाई होप के शतकों की मदद से विंडीज 71 रनों की बढ़त पर] श्रीलंका की रणनीति की बात करें तो उसे मैच जीतने के लिए अपने खेल का स्तर उठाना ही होगा। दूसरे वनडे में एक समय वो जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन 7 विकेट लेने के बावजूद उसके गेंदबाज फिनिशिंग लाइन को पार नहीं कर सके। दूसरे वनडे में अगर अकिला दनंजया को छोड़ दिया जाए तो बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत रहा। मलिंगा और चमीरा की लाइन लेंथ भटकी हुई नजर आई। दोनों ही गेंदबाजों पर भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। तीसरे वनडे में सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों को कसी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर भारतीय टीम पर दबाव बनाना होगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फोकस हार्दिक पांड्या पर होगा । दूसरे वनडे के दौरान पांड्या के बायें घुटने पर चोट लग गई थी और वो हल्की पट्टी बांधी कर मैदान में उतरे थे । हार्दिक पांड्या 3 बार मैदान से बाहर गए हालांकि टीम मैनेजमेंट ने बाद में कहा कि चोट गंभीर नहीं है। अभी ये तय नहीं है कि पांड्या तीसरा वनडे खेलेंगे या नहीं । अगर वो पूरी तरह फिट होने के बावजूद किसी तकलीफ में हैं तो क्या दिसंबर में भारत के व्यस्त वनडे कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें लेकर कोई जोखिम लिया जायेगा ।अगर नहीं तो कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर पांचवें गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। तीसरे वनडे में विराट कोहली के निशाने पर ‘हैट्रिक’ और ’10वीं सीरीज जीत’ श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। उपुल थरंगा को दूसरी बार धीमे ओवर रेट के लिये दो मैचों का बैन झेलना पड़ रहा है । वो अगले दो वनडे से बाहर रहेंगे । ऐसे में आक्रामक दिनेश चंडीमल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं । वो हालांकि कप्तानी नहीं करेंगे और चामरा कापूगेदारा थरंगा की गैर मौजूदगी में कमान संभालेंगे । निरोशन डिकवेला के साथ लाहिरू तिरिमने पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि धनुष्का गुनातिलका कंधे की चोट के शिकार हैं ।