×

पुजारा के शतकीय प्रहार से टीम इंडिया 300 रन के करीब

तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 297 रन बनाए

Cheteshwar Pujara-twitter-bcci (FILE IMAGE)

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (100 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज ए के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 297 रन बना लिए।

पढ़ें: पूर्व पाक गेंदबाज ने की स्‍वदेशी कोच की वकालत, बताई ये वजह

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 88.5 ओवरों का सामना किया। 187 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का लगाने वाले पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा लोकेश राहुल ने 36 और रिषभ पंत ने 33 रन बनाए। हनुमा विहारी 37 व रवींद्र जडेजा एक रन पर नाबाद हैं।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टेस्ट टीम में नियमित ओपनर का दर्जा हासिल करने की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल (12) सस्ते मे आउट हो गए। उनका विकेट 36 के कुल योग पर गिरा। उनका स्थान लेने पुजारा विकेट पर आए। इस बीच राहुल ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन 52 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए। राहुल वे 46 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया।

उनकी विदाई के तुरंत बाद भारत को कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) के रूप में एक गम्भीर झटका लगा। लंच तक भारत ने 53 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रहाणे का स्थान लेने आए रोहित ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। रोहित का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा। रोहित ने 115 गेंदों की संयमित पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

हनुमा विहारी इसके बाद पुजारा का साथ देने आए। दोनों ने चायकाल तक स्कोर को चार विकेट पर 219 रनों तक पहुंचाया। विहारी के साथ साझेदारी के दौरान ही पुजारा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसी बीच वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। चायकाल के बाद बारिश भी आई और थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा।

पढ़ें: स्मिथ की जुझारू पारी से ऑस्‍ट्रेलिया 250 पर ऑलआउट, इंग्‍लैंड ने सस्‍ते में गंवाए चार विकेट

पुजारा की असमय विदाई के बाद पंत विकेट पर आए और खुलकर शॉट्स लगाए। पंत ने 53 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया। वह हालांकि 33 के निजी योग पर आउट हो गए। उस समय कुल योग 296 रन था। इसके बाद विहारी और जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। विहारी ने 101 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं।

वेस्टइंडीज-ए की ओर से जोनाथन कार्टर ने तीन विकेट लिए हैं जबकि केयोंग हार्डिंग व अकीम फ्रेजर को एक-एक सफलता मिली।

trending this week