×

रविचंद्रन अश्विन ने कहा क्रिकेट ने बदली टी नटराजन की जिंदगी

आईपीएल में टी नटराजन को 3 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा, युवा गेंदबाज ने अश्विन का कहा शुक्रिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 22, 2017 3:06 PM IST

रविचंद्रन अश्विन © IANS
रविचंद्रन अश्विन © IANS

आईपीएल 2017 की नीलामी में कई खिलाड़ियों ने पहली बार हिस्सा लिया। वहीं कई युवा खिलाड़ियों को ऊंची कीमत पर खरीदा गया। इन्हीं में से एक है युवा गेंदबाज टी नटराजन। तमिलनाडू के सालेम से आए थंगारासू नटराजन को वीरेंदर सहवाग ने अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 3 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। ताज्जुब की बात है कि नटराजन का बेस प्राइस केवल 10 लाख था। नटराजन बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है। वहीं नटराजन की इस सफलता पर तमिलनाडू के ही रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने इस युवा खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी साथ ही तमिलनाडू के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

अश्विन ने नीलामी के दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ‘क्रिकेट ने तमिलनाडू के छोटे से इलाके से आए टी नटराजन की जिंदगी बदल दी। अगर हमारे देश के और भी क्षेत्रों में ऐसा हो तो हम और भी आगे बढ़ सकते हैं।” अश्विन ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने द हिंदू अखबार में टी नटराजन के बारे में छपे लेख का एक अंश पोस्ट किया। इस लेख में लिखा है कि नटराजन सालेम से 36 किमी दूर एक गांव चिन्नप्पामपट्टी में पले बढ़े हैं। उनके पिता साड़ी बनाने की छोटी फैक्ट्री में मजदूर हैं वहीं उनकी मां सड़क किनारे छोटी सी दुकान चलाती है। ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेन में सफर किया

जब नटराजन को पता चला कि उन्हें 3 करोड़ में खरीदा गया है वह आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा, “यह सपना सा लग रहा है। आईपीएल की तो बात छोड़िए, मैंने कभी नहीं सोचा था कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलूंगा। मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं कि ऐसा हुआ। नटराजन चेन्नई में जिस जोली रोवर्स क्लब से जुड़े हैं उसी क्लब से रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय भी खेलते थे। इस बारे में इस युवा खिलाड़ी ने कहा, “जब मुझे टीएनपीएल में शामिल किया गया था जब मुझ पर बहुत दवाब था। लेकिन मैं अश्विन, विजय और एल बालाजी (टीएन के गेंदबाज़ी कोच) का शुक्रिया अदा करता हु जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया। रणजी ट्रॉफी मेरा सपना था जो किया पूरा हुआ और अब आईपीएल में लोगो से मिलूंगा और उनसे सीखूंगा।”