This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2018: धोनी ने 206 रनों के विशाल लक्ष्य को छक्का मारकर किया पूरा, 5 विकेट से मिली जीत
बैंगलोर को पांच विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंची चेन्नई की टीम
Written by Sandeep Gupta
Published: Apr 25, 2018, 07:50 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2018, 12:08 PM (IST)

बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। 206 रन के विशाल लक्ष्य को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के के साथ पूरा किया। धोनी ने सात छक्के और एक चौके की मदद से 34 गेंदों पर 70 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी 53 गेंदों पर 82 रन ठोकर जीत में बड़ा योगदान दिया। रायडू ने अपनी पारी में आठ छक्के और तीन छक्के लगाए। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 205/8 रन बनाए थे, जिसे धोनी की टीम ने मैच में दो गेंद बाकी रहते ही बना लिया। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान चेन्नई की टीम ने पहले ही ओवर में अपने विस्फोटक बल्लेबाज शेन वाटसन 7(4) का विकेट खो दिया। अंबाती रायडू 82(53) ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने अच्छे शार्ट दिखाए। टीम के 50 के स्कोर पर सुरेश रैना 11(9) उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। बल्ले का भारी किनारा लगा और मंदीप सिंह ने आसान कैच पकड़ ली। टीम के कुल स्कोर में नौ रन ही जुड़े थे कि सातवें ओवर में सैम बिलिंग्स 9(7) युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट होकर चलते बने।
इसके बाद रवींद्र जड़ेजा 3(5) चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। छठे नंबर पर खेलने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रायडू के साथ मिलकर 101 रन की शानदार साझेदारी बनाई। इस साझेदारी की मदद से ही चेन्नई की टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई। हालांकि रायडू रन चुराने के चक्कर में उमेश यादव के हाथों रन आउट हो गए। उस वक्त चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंद पर 31 रनों की दरकार थी। ड्वेन ब्रावो ने धोनी के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने दो विकेट निकाले। इसके अलावा पवन नेगी, उमेश यादव को एक एक विकेट मिला।
नौ गेंदों का 19वीं ओवर बैंगलोर को पड़ा भारी
18 ओवर के बाद चेन्नई की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रनों का लक्ष्य चाहिए था। विराट कोहली ने ओवर सिराज को दिया। मैच की पहली चार गेदों पर सिराज ने केवल तीन रन दिए, लेकिन पांचवी गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया तो सिराज की लाइन और लेंथ पूरी तरह बिगड़ गई। जिसके बाद उन्होंने लगातार तीन वाइड गेंद फेंकी। ओवर में आठ गेंद फेंकने के बाद जब सिराज ने नौवीं गेंद सीधी फेंकी तो धोनी ने इसपर दो रन बनाए। इस ओवर में 14 रन देकर उन्होंने चेन्नई का काम आसान कर दिया।
बैंगलोर की बल्लेबाजी
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-gautam-gambhir-to-play-in-this-season-for-free-705571″][/link-to-post]
बैंगलोर की टीम के लिए ओपनिंग में क्विंटन डी कॉक और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। मैच के पांचवे ओवर में कप्तान 15 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। तीसरे नंबर पर खेलने आए एबी डिविलियर्स 68(30) ने जिसके बाद डी कॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 103 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई। डिवीलियर्स ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए। धोनी के गेंदबाज लंबे समय तक डिविलियर्स का तोड़ निकाल पाने में संघर्ष करते नजर आए। 14वें ओवर में टीम के 138 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में डी कॉक 53(37) का पतन हुआ। जिसके चार रन बाद डिविलियर्स भी इमरान ताहिर की गेंद पर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट होकर चलते बने। डी कॉक का विकेट ड्वेन ब्रावो को मिला। उन्होंने डी कॉक को कॉट एंड बोल्ड किया।
इन दोनों बल्लबाजों के आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर बैंगलोर के विकेट गिरते चले गए। कोरी एंडर्सन 2(8) इमरान ताहिर की गेंद पर हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट हुए। मंदीप सिंह ने 17 गेंदों पर 32 रन ठोक कर दर्शकों का अच्छा मनोरजंन किया। उन्हें 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट कराया।
मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई की टीम को तीन विकेट मिले। पहली गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम 11(7) पहले धोनी के हाथों रन आउट हुए। जिसे बाद दूसरी गेंद पर पवन नेगी 0(1) भी बिना खाता खोले रन आउट होकर लौट गए। तीसरी गेंद पर उमेश यादव 0(1) भी ड्वेन ब्रावो की गेंद पर सैम बिलिंग्स को आसान कैच देकर चलते बने।
गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो को दो-दो विकेट मिले।
टॉस रिपोर्ट: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पवन नेगी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को टीम में जगह दी है। इस टूर्नामेंट में अबतक खेले पांच में से चार मैच जीतने के साथ ही चेन्नई के हौसले बुलंद हैं, जबकि आरसीबी पांच में से केवल दो मुकाबले ही जीत पाई है। चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है और आरसीबी इस सीजन में अबतक फिसड्डी रही दिल्ली और मुंबई की टीम से ही उपर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स (इलेइंग इलेवन): शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।
TRENDING NOW
पिच रिपोर्ट एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में आज के मैच में बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद जताई जा रही है। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि ह्यूमिडिटी लैवल जरूर हाई रहेगा।