×

छक्‍का लगाकर बांग्‍लादेश पर फतह करने वाले दिनेश कार्तिक को करियर के सही समय पर मिली कप्‍तानी- साइमन कैटीच

कोलकाता ने आईपीएल-11 के लिए गौतम गंभीर की जगह कार्तिक को चुना है नया कप्तान।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 06, 2018, 11:29 AM (IST)
Edited: Apr 06, 2018, 11:33 AM (IST)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटिंग कोच साइमन कैटिच का मानना है कि दिनेश कार्तिक अपने करियर के सही समय पर टीम के कप्तान चुने गए हैं। पिछले सीजन तक गौतम गंभीर टीम के कप्‍तान थे। वो इस बार दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की कप्‍तानी करेंगे। कोलकाता ने आईपीएल-11 के लिए गौतम गंभीर की जगह कार्तिक को नया कप्तान चुना है। गंभीर की कप्‍तानी में कोलकाता दो बार चैंपियन बन चुका है, लेकिन कोलकता ने इस बार गंभीर को रिटेन नहीं किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kagiso-rabada-ruled-out-of-ipl-2018-due-to-back-injury-698538″][/link-to-post]

टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच कैटिच ने रिपोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “करियर के सही समय कार्तिक को टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है। वह इससे पहले तलिनाडु के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। ये हमारे लिए बोनस की तरह है। कप्‍तानी के कारण कार्तिक की बल्‍लेबाजी पर असर पर पूछे गए सवाल पर कैटिज ने कहा, “हमारे बीच वो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पीयूष चावला, विनय कुमार और रोबिन उथप्पा भी हैं। हमारा काम उनके ऊपर से दबाव कम करना है।”

निदहास ट्रॉफी के दौरान कार्तिक का करिश्‍मा नजर आया था। उन्‍होंने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में बांग्‍लदेश के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी। कैटिच ने कहा, “हमें उम्मीद है कि वो ऐसा ही करिश्‍मा आईपीएल के दौरान भी दोहराएंगे।”

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)