आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। ये तीसरी बार है जब चेन्नई ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 178 रन बनाए। जवाब में शेन वॉटसन की शतकीय पारी की मदद से चेन्नई ने महज दो विकेट खोकर ही नौ गेंद पहले इस मैच को जीत लिया। वॉटसन को इस मैच में खाता खोलने से पहले 10 गेंदे डॉट खेली, लेकिन जैसी ही उनका बल्ला चलना शुरू हुआ तो फिर वो रुका नहीं। वॉटसन ने आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया।
भज्जी को याद आई 2011 विश्वकप की जीत
27 मई को फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ जीत ने हरभजन सिंह की साल 2011 विश्वकप की यादों को ताजा कर दी। विश्वकप 2011 भारत में ही खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया था। फाइनल मुकाबल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। आईपीएल फाइनल भी मुंबई में ही खेला गया। भज्जी आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्होने अपने ट्विटर हैंडल पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ये वहीं ग्राउंड हैं जहां हमने साल 2011 में विश्वकप जीता था। मैने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि 10 साल तक मुंबई के लिए चेन्नई के खिलाफ खेलने के बाद मुझे इसी टीम में खेलने का मौका मिलेगा और हम वानखेड़े में ये खिताब अपने नाम करेंगे। वानखेड़े हमारे लिए लकी मैदान है?”