This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आईपीएल 2018 फाइनल से भज्जी की विश्व कप 2011 की यादें हुई ताजा
साल 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था विश्व कप फाइनल
Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 31, 2018 9:24 PM IST

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। ये तीसरी बार है जब चेन्नई ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 178 रन बनाए। जवाब में शेन वॉटसन की शतकीय पारी की मदद से चेन्नई ने महज दो विकेट खोकर ही नौ गेंद पहले इस मैच को जीत लिया। वॉटसन को इस मैच में खाता खोलने से पहले 10 गेंदे डॉट खेली, लेकिन जैसी ही उनका बल्ला चलना शुरू हुआ तो फिर वो रुका नहीं। वॉटसन ने आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया।
Same ground where we won the World Cup 2011 together and never imagine we would be playing together in ipl for the same team and winning it after 10 years playing against each other’s…Wankhede lucky venue for us ? @msdhoni @ChennaiIPL @IPL pic.twitter.com/4Bkgt4Xnil
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 30, 2018
भज्जी को याद आई 2011 विश्वकप की जीत
TRENDING NOW
27 मई को फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ जीत ने हरभजन सिंह की साल 2011 विश्वकप की यादों को ताजा कर दी। विश्वकप 2011 भारत में ही खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया था। फाइनल मुकाबल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। आईपीएल फाइनल भी मुंबई में ही खेला गया। भज्जी आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्होने अपने ट्विटर हैंडल पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ये वहीं ग्राउंड हैं जहां हमने साल 2011 में विश्वकप जीता था। मैने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि 10 साल तक मुंबई के लिए चेन्नई के खिलाफ खेलने के बाद मुझे इसी टीम में खेलने का मौका मिलेगा और हम वानखेड़े में ये खिताब अपने नाम करेंगे। वानखेड़े हमारे लिए लकी मैदान है?”