×

IPL 2018: केन विलियमसन को मिली ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर एंड्रूयू टाई ने किया कब्जा

दिल्ली डेयरडेविल्स के रिषभ पंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 28, 2018 8:54 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भले ही अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हों लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा 735 रन बनाकर ‘ऑरेंज कैप’ हासिल की है। विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाये जिसमें आठ अर्धशतक भी शामिल हैं। उनके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत 684 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। डेयरडेविल्स की टीम प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी।  जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई  को सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने के लिये ‘पर्पल कैप’ मिली।

ऑरेंज कैप – केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)

पर्पल कैप – एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)

मोस्ट वेल्यूवल प्लेयर – सुनील नारायण (कोलकाता नाइराइडर्स

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – रिषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन – ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स)

फेयरप्ले अवार्ड – मुंबई इंडियंस

स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन – रिषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन – सुनील नारायण (कोलकाता नाइराइडर्स

विलियमसन इस तरह से आईपीएल के किसी एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले क्रिस गेल, माइकल हसी, विराट कोहली और डेविड वार्नर ने ये उपलब्धि हासिल की थी। गेल ने दो बार ये कारनामा किया।

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेआफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन उसके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई सर्वाधिक विकेट लेने के लिये मिलने वाली पर्पल कैप का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे। टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (21 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (21 विकेट) का नंबर रहा। दिल्ली के रिषभ पंत को इमर्जिंग प्लेयर का खिताब मिला और कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण मोस्ट वेल्यूएवल प्लेयर ऑफ द सीजन रहे।