×

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के बाद पार्थिव पटेल ने उमेश यादव की तारीफ की

उमेश यादव ने किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 15, 2018 2:43 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के बाद कहा कि उनकी टीम जानती थी कि अगर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल और केएल राहुल को जल्दी पवेलियन पहुंचा दिया जाए तो मैच पर मजबूत बढ़त बनाई जा सकती है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-kolkata-knight-riders-vs-rajasthan-royals-match-49-preview-and-likely-11s-712300″][/link-to-post]

विकेटकीपर बल्लेबाज ने संवाददाताओं से कहा, “मौजूदा आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन को देखते हुए हमें पता था कि अगर उनकी सलामी जोड़ी (गेल और राहुल) को जल्दी आउट कर दिया जाए, तो विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सकता है। उमेश यादव और हमारे दूसरे गेंदबाजों ने इसी रणनीति के तहत काम किया। उन्होंने सही जगह पर गेंदे फेंककर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया कि वे गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दें।”

मैन ऑफ द मैच रहे उमेश यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। हाल ही में बीसीसीआई ने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया है, जिसमें यादव का नाम शामिल है। पटेल ने यादव की जमकर तारीफ करते हुए उनके चयन को सही फैसला बताया। उन्होंने कहा, “यादव ने शानदार गेंदाबाजी की। पिछले घरेलू सीजन में वो भारत का सबसे सफल गेंदबाज रहा था। और अब आईपील में भी वो अच्छा कर रहा है, उसे ईनाम के तौर पर वनडे-टी20 टीम में जगह भी मिली है। वो इस चयन के काबिल है। वो सही सोच रहा है और अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू कर रहा है।”

TRENDING NOW

अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पार्थिव ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस समय सही स्पेस में हूं। मैं अपने स्वाभाविक खेल में ही जुटा हूं। पहले मैचों में जब भी मैंने स्लॉग खेलने की कोशिश की है, मैं आउट हुआ हूं। मैं ये मानता हूं कि मैं साधारण क्रिकेट शॉट्स खेलकर बाउंड्री निकाल सकता हूं।”