×

हैदराबाद ने ईडन गार्डन पर कोलकाता के खिलाफ दर्ज की अपनी पहली जीत

हैदराबाद ने कोलकाता को पांच विकेट से हराया। इस सीजन में अबतक खेले सभी मैच जीतने में कामयाब रहा है हैदराबाद

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 15, 2018 12:45 AM IST

आईपीएल 2018 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। महज 139 रनों के लक्ष्‍य को कोलकाता ने काफी अच्‍छे से डिफेंड करने का प्रयास किया। हालांकि कप्‍तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद 19वें ओवर की आखिरी ओवर पर छक्‍का लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहा। ये पहली बार है जब हैदराबाद ने ईडन गार्डन मैदान पर मेजबान कोलकाता को हराया है। हैदराबाद इस सीजन में अबतक खेले सभी मैच जीतने में कामयाब रहा है।

छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा 24(15) और शिखर धवन 7(7) ने टीम के लिए तेजी से रन बनाने शुरू किए। पहले तीन ओवरों में 30 रन बनाने के बाद चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर रिद्धिमान साहा सुनील नारायण की गेंद पर कप्‍तान दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर खेलने आए केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय 50(44) पारी खेली। हालांकि पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन सुनील नारायण की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। जिसके बाद खेलने आए मनीष पांडे 11 गेंद पर महज चार रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकर बने। कुलदीप यादव ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। जिसके बाद खेलने आए शाकिब अल हसन 27(21) ने विलियमसन के साथ संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में जब टीम का स्‍कोर 14 रन था, शकिब अल हसन पीयूष चावला की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। 18वें ओवर में मिशेल जॉनसन की गेंद पर केन विलियमसन भी आंध्रे रसल के हाथों कैच आउट हो गए। गेंदबाजी में कोलकाता के सुनील नारायण ने दो विकेट निकाले। इसके अलावा मिशेल जॉनसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

TRENDING NOW

इससे पहले बल्‍लेबाजी के दौरान कोलकाता के लिए क्रिस लिन ने 34 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। कोलकाता का कोई भी बल्‍लेबाज ज्‍यादा देर तक क्रिज पर नहीं टिक पाया। क्रिन लिन के बाद कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए सर्वाधिक 27 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के भुवनेश्‍वर कुमार ने कोलकाता के तीन बल्‍लेबाजों को पवेलियन का रास्‍ता दिखाया। जबकि बिली स्‍टेनलॉक और शाकिब अल हसन ने भी हैदराबाद के लिए दो-दो विकेट लिए।